अमेरिका का किलर मिसाइल युक्त ट्रक, दुश्मनों देशों के उड़े होश, जानें इसकी गुणवत्ता

किलर मिसाइलों से लैस दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का एक खास ट्रक इन दिनों में काफी चर्चा में है। इस बेहद खास ट्रक का पिछले दिनों कैलिफोर्निया स्थित सांडिया नैशनल लेब्रोटरी में परीक्षण किया गया।

अमेरिका- किलर मिसाइलों से लैस दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का एक खास ट्रक इन दिनों में काफी चर्चा में है। इस बेहद खास ट्रक का पिछले दिनों कैलिफोर्निया स्थित सांडिया नैशनल लेब्रोटरी में परीक्षण किया गया। दरअसल, अमेरिका इस अत्‍याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस विशाल ट्रक के जरिए अपने महाविनाशक परमाणु हथियारों को देश में एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाता है।

यह भी पढ़ें: चीनी हुवावे को टक्कर देगा रिलायंस जियो, अमेरिका में हुई 5जी तकनीक की सफल टेस्टिंग

अमेरिका के इस विशाल ट्रक का नाम है मोबाइल गार्डियन ट्रांसपोर्टर या MGT। रॉकेट का इस्‍तेमाल करके किए गए इस परीक्षण का मकसद भविष्‍य में परमाणु हथियार ले जाते समय होने किसी भी संभावित दुर्घटना को लेकर तैयारी करना है। इस ट्रक का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था। इस साल मार्च में यह ट्रक बनकर तैयार हो गया है। MGT वर्तमान समय में इस्‍तेमाल किए जाने वाले सेफगार्ड ट्रांसपोर्ट की जगह लेगा। द ड्राइव की रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रक का इस्‍तेमाल अमेरिका नैशनल न्‍यूक्लियर सिक्‍यॉरिटी प्रशासन (NNSA) का ऑफिस ऑफ सिक्‍योर ट्रांसपोर्टेशन करेगा। अमेरिका के पास कुल 3,800 परमाणु बम हैं।

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान, जानें किसको मिलेगा क्या?

ऑफिस ऑफ सिक्‍योर ट्रांसपोर्टेशन पूरे अमेरिका में सुरक्षित तरीके से देशभर में परमाणु हथियारों को ले जाता है। एमजीटी प्रोग्राम के सीनियर मैनेजर जिम रेडमोंड ने कहा, ‘मैं रॉकेट दागे जाते समय काफी उत्‍साहित था। मुझे इस बात की खुशी है कि यह परीक्षण सफल रहा।

इस ट्रक को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें दीवारें बनी हुई हैं जो फोम जैसा चिपकने वाला पदार्थ फेंकती हैं जिससे अगर कोई परमाणु बम को अवैध तरीके से निकालने की कोशिश करेगा तो वह वहीं पर चिपक जाएगा और हिल नहीं सकेगा। अभी इस्‍तेमाल किए जाने वाले ट्रक में आंसू गैस के गोले फेंकने की क्षमता है। वर्ष 1991 में यह ट्रक एक बार हादसे का शिकार हो चुका है। बताया जा रहा है कि यह नया ट्रक वर्ष 2050 तक सेवा में बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button