भारतीय आम,अंगूर और अनार के लिए खुलेगा अमेरिकी दरवाजा

अपने व्यापारिक रिश्तों को और भी ज़्यादा  मजबूत बनाने के लिए भारत और अमेरिका कुछ वस्तुओ को ले कर अंतिम करार करने जा रहे हैं, हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के प्रमुखों के बीच बातचीत हुई उसके बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने  मीडिया से बताया की इन सीमित व्यापार के मामले में दोनों देशों के बीच पहले ही काफी विचार-विमर्श हो चुका है और इस पर लगभग अंतिम सहमति बन चुकी है।

सीमित व्यापार पर बनने वाली सहमति पर दोनों देश जल्द ही अपनी-अपनी वैधानिक जांच पड़ताल के बाद अंतिम मुहर लगा देंगे। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक भारत अमेरिका के अल्फा-अल्फा हे, चेरी, पोर्क और चिकन उत्पाद के आयात के लिए अपने दरवाजे खोलने पर राजी हो गया है। वहीं, भारत के आम, अंगूर और अनार के लिए अमेरिका अपना बाजार खोलेगा।

भारतीय आम, अंगूर और अनार के लिए खुलेगा अमेरिकी दरवाजा

सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच इन वस्तुओं के व्यापार पर बनी सहमति को अंतिम रूप देने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। हालांकि, डेयरी उत्पाद को लेकर भारत ने अपने बाजार खोलने पर सहमति नहीं दी है। अमेरिका अपने डेयरी उत्पादों के बेचने की इजाजत देने के लिए भारत पर लगातार दबाव बनाता रहा है।

‘तख्‍त’ के राइटर ने किया ‘हिंदू आतंकवाद पर ट्वीट, मुश्किल में फंसी करण जौहर की फिल्‍म

भारत-अमेरिका आपसी एफटीए की ओर

सीमित वस्तुओं के व्यापार को अंतिम रूप देने के साथ भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) वार्ता शुरू करने पर भी सहमति बन गई है, मंगलवार को हैदराबाद हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश बड़ी ट्रेड डील करने पर भी सहमत हुए हैं। मोदी ने कहा कि हमें आशा है कि आपसी हित में इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।

 

Related Articles

Back to top button