भारत को कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए कच्चा माल भेजेगा अमेरिका
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बढ़ते संक्रमण के बीच देश ऑक्सीजन कमी से जूझ रहा है।
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बढ़ते संक्रमण के बीच देश ऑक्सीजन कमी से जूझ रहा है।
ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दिल्ली के एक अस्पताल के लिए अरेंज करें ऑक्सीजन सिलेंडर, यूजर ने किया ट्रोल
वहीं भारत में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई बड़े देशों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अमेरिका भारत की मदद करने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि, ‘जिस तरह भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सहायता भेजी थी, क्योंकि हमारे अस्पताल महामारी में जल्दी तना हुआ था, हम अपनी जरूरत के समय में भारत की मदद करने के लिए दृढ़ हैं।’
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और भारत के एनएसए अजीत डोवाल के बीच बातचीत हुई है। इस दौरान अमेरिका ने ये भारत को ले भरोसा दिया है कि कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी कच्चे माल का स्रोत भारत को जल्द ही उपलब्ध कराएगा।
अमेरिका भारत में चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए पीपीई किट, वैंटिलेटर और रैपिड डाइग्नोस्टिक किट भी भारत को उपलब्ध कराएगा। आपको बता दें कि अमेरिका भारत को ऑक्सीजन उत्पादन के उपकरण और अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। यहि नहीं अमेरिका भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी को फंड देने के लिए भी तैयार है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :