लखीमपुर खीरी : एंबुलेंसओं का चक्का जाम, नहीं मिल पा रहा मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा
लखीमपुर खीरी : एंबुलेंसओं का चक्का जाम, नहीं मिल पा रहा मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा
Ambulances are jammed in lakhimpur kheeri : लखीमपुर खीरी स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में तैनात सारी एंबुलेंस जर्जर अवस्था में खड़ी हैं।
- जिससे मरीजों को लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
- जब इसकी सूचना मीडिया को लगी, तो मीडिया कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में जाकर देखा।
- तब पता चला कि सारी एंबुलेंसें जर्जर अवस्था में खड़ी पाई गई।
- किसी में तो टायर नहीं है किसी में डीजल नहीं पाया जा रहा है।
- जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- इस संबंध में एंबुलेंस के जिला अध्यक्ष पवन शुक्ला जी से बात की गई।
Ambulances jammed in lakhimpur kheeri
- इन एंबुलेंसों की मरम्मत व डीजल के लिए जिलाधिकारी को लिखित सूचना पत्र दिया था।
- जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
- ड्राइवरों ने भी बाताया कि जब हमें एंबुलेंस की गाड़ियों में टायर व डीजल ही नहीं मिल पा रहा है।
- तो हम 102 व 108 की सुविधा आम जनता को कैसे दे पाए।
- उन्होंने कहा कि हम हर समय आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं पर हमारे सामने मजबूरियां हैं।
- जब स्वास्थ्य विभाग व सरकार ही हमारा साथ नहीं दे पा रही है
- तो हम आम जनता को लाभ कहां से दे पाएंगे।
- पवन शुक्ला जिला अध्यक्ष व सभी ड्राइवर सरकार से व स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हैं।
- जल्द से जल्द 108 वा 102 की गाड़ियों की मरम्मत तथा डीजल की सही व्यवस्था करवा दी जाए।
- जिससे हम आम जनता को 102 तथा 108 एंबुलेंस सुविधा दे सकें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :