पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एंबुलेंस और कार में जोरदार टक्कर तीन घायल एक की मौत

सुल्तानपुर में शनिवार शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी. 92 पर बड़ा हादसा हुआ। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ की ओर जा रही एम्बुलेंस को कार ने टक्कर मार दी।

सुल्तानपुर में शनिवार शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway)  के किमी. 92 पर बड़ा हादसा हुआ। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) से लखनऊ की ओर जा रही एम्बुलेंस को कार ने टक्कर मार दी। एंबुलेंस में सवार एक महिला मरीज की मौत हो गई व तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

लखनऊ इलाज के लिए जा रही थी महिला

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली अकबरपुर अंतर्गत शेखापुरा निवासी विभा तिवारी उम्र लगभग (45) वर्ष पत्नी बीरेंद्र तिवारी न्यूरो पेशेंट थी। परिजन आज उसे एंबुलेंस से (यूपी 41 जी 3881) से लखनऊ इलाज कराने ले जा रहे थे। अभी एंबुलेंस बल्दीराय थाना क्षेत्र के महुली गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway)  के किमी 92 पर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway)  पर पलट गये।

तीन घायल एक की मौत

हादसें में एंबुलेंस पर सवार मरीज विभा की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार श्रीनाथ वर्मा पुत्र राम करन वर्मा, आलोक वर्मा पुत्र श्रीनाथ वर्मा, विद्यावती पत्नी श्रीनाथ वर्मा निवासी गण 9/253 इंदिरा लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

एम्बुलेंस में सवार राकेश तिवारी, किरण तिवारी, खुश्बू तिवारी व चालक वीरेंद्र कुमार पुत्र राम कृपाल बाल-बाल बच गए हैं। तो वही सूचना पर बल्दीराय क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी, बल्दीराय व हलियापुर की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्टर – संतोष पांडेय

Related Articles

Back to top button