अंबेडकरनगर : शॉर्ट सर्किट की वजह से कई बीघा फसल जलकर राख
कोतवाली टाण्डा के ग्रामसभा बिहरोजपुर में गांव(निबियहवा) पर शार्ट सर्किट के वजह से आग लगने से कई बीघा फसल जल कर राख हो गयी।
कोतवाली टाण्डा के ग्रामसभा बिहरोजपुर में गांव(निबियहवा) पर शार्ट सर्किट के वजह से आग लगने से कई बीघा फसल जल कर राख हो गयी। दोपहर में लगी आग के बाद से ग्रामीणों ने बार बार फायर बिग्रेड व डायल 112 और स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई। न ही डायल 112 ही पहुँची और न ही फायर बिग्रेड।
ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे
ग्रामीणों का कहना है कि सूरापुर विद्युत उपकेंद्र की लापरवाही से आग लगी है और यहां पर लगभग चार वर्षों से शार्ट सर्किट के वजह से आग लगने के वजह से कई बीघा फसल जलकर ख़ाक हो गई है ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार जेई से शिकायत किया गया कि खेत के ऊपर से गये तार में कई जगह से जोड़ है जिसको सही करवा दें और नीचे लटक रहे तार को ऊपर करा दें।ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर रोड जाम कर जेई के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की,पश्चात उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक ने लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम को खुलवाया और लोगों को आश्वासन दिया कि जिन जिन लोगों का फसल नुकसान हुआ है उन लोगों को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :