इस गांव को भूलकर भी गांव कहने की ना करे गलती
इक्कीसवीं शताब्दी में एक आदमी को जिस प्रकार की सुख सुविधा चाहिए होती है वो सारी बल्कि उससे भी ज्यादा सुविधाएं आपको चीन में मौजूद वाक्शी गांव में मिलेंगी।
आमतौर पे जब हम लोग किसी गांव की बात करते है तो हमारे दिमाग में कच्चे घर, ख़राब सड़के, और ग़रीबी आती है, और विकास की बात तो यहां बेमानी सी लगती है। गांव के लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जिंदगी चला पाते है। कही-कही तो ये स्थिति है कि वहां पे लोगों के पास एक समय का खाने का भी पैसा नहीं होता है। पर अगर हम आपसे कहे कि इस धरती पे एक ऐसा भी गांव है जोकि किसी भी आधुनिक शहर को सुख सुविधा के लिहाज़ से पिछाड़ सकता है। या हम ये कहे कि इस गांव में रहने वाले सभी लोग करोड़पति है तो क्या आप हमारी बात पे विश्वास करेंगे। शायद नहीं पर हम जो आपको बता रहे है वो 100 प्रतिशत सच है।
इक्कीसवीं शताब्दी में एक आदमी को जिस प्रकार की सुख सुविधा चाहिए होती है वो सारी बल्कि उससे भी ज्यादा सुविधाएं आपको चीन में मौजूद वाक्शी गांव में मिलेंगी। चीन के जियांगसू राज्य में स्थित ये गांव अपने आप में अजूबा है। इस वाक्शी गांव की सुख सुविधा को देखते हुए इसे वहां के लोग इसे सुपर विलेज भी कहते है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में कुल 72 स्काईस्कैपर है। इसके साथ-ही-साथ यहां पे आपको हेलीकॉप्टर टेक्सिस, थीम पार्क और लग्जरी भी मिलेंगे। जोकि आमतौर पे शहरों में मिलती है। वहीं अगर हम यहां रहने वाले लोगों के बैंक बैलेंस की बात करे तो यहां पे रहने वाले हर इंसान के पास एक मिलियन युआन (एक करोड़ से ज्यादा) जमा है। जोकि शायद शहर में रहने वाले लोगों के पास भी नहीं मिलेगा।
इसके अलावा हर परिवार को गांव में बसने पर अथॉरिटी की तरफ से कार और विला दिया गया है। लेकिन यदि आप गांव छोड़ते हैं तो ये सभी चीजें आपको वापस करनी होंगी। यहां पर लोग शान से अपना जीवनयापन करते हैं।
अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं के होने की वजह से इस गांव में करोड़ों डॉलर की कंपनियों के ऑफिस मौजूद है। जिसमे स्टील और शिपिंग जैसी मुख्य कंपनियां शामिल हैं। वाक्शी गांव में मौजूद सड़के किसी भी बड़े शहर की सड़कों को पीछे छोड़ सकती है। ये गांव पहले ऐसा नहीं था। इस गांव को इस बुलंदी तक पहुंचने का श्रेय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव वू रेनाबो को जाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :