Amarnath Yatra: सैलाब पर भारी पड़ी भोले के भक्तों की आस्था,पढ़े पूरी खबर
भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. जम्मू के भगवती नगर इलाके से श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हो चुका है.
Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के करीब शुक्रवार शाम बादल फटने के कारण बड़ी तबाही हुई जिसमें कई श्रद्धालु लापता हो गए है लापता श्रद्धालुओं को तलाशने और पीड़ितों को मदद पहुंचाने का काम अभी जारी है. हादसे में 13 लोगों की मौत और 48 के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. सुरक्षाबल और जम्मू कश्मीर प्रशासन समेत सभी एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हैं. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बावजूद भोले के भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. जम्मू के भगवती नगर इलाके से श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हो चुका है.
दुख के साथ ही भोलेनाथ में अगाध आस्था
जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु ने कहा कि गुफा पर सैलाब आने और कई लोगों की जान जाने से दुखी है, लेकिन शायद भोले की यही इच्छा थी। इस पद्धति के विधान को कोई नहीं बदल सकता। लेकिन इस घटना से बाकी भक्तों के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है. हर कोई उसी भक्ति और जोश के साथ आराध्य भगवान शिव की पिंडी के दर्शन करने जा रहा है।
शनिवार सुबह जम्मू से निकला नया जत्था
जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से सुबह करीब 4 बजे रवाना हुए जत्थे में बस, कार और बाइकों का काफिला शामिल था. सभी गाड़ियों को स्पेशल डबल स्टिकर लगाए गए थे. साथ ही यात्रियों को हाथ में बांधे जाने वाले RFID कार्ड दिए गए थे. उनकी सुरक्षा के लिए काफिले के आगे-पीछे और बीच में सुरक्षाबलों के जवान अपने हथियारों के साथ सरकारी गाड़ियों में चल रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :