जब तक शरीर में प्राण हैं और जितना सामर्थ्य है तब तक हम लोग मदद करते रहेंगे-इविवि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव

आज पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ रहा है. इस महामारी के चलते एहतियातन पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसके बाद आज देश में अलग अलग राज्यों में रह रहे लोग अपने अपने घर की तरफ पलायन कर रहे हैं. हालांकि राज्य सरकारें ये दावा कर रहीं हैं कि उनके राज्य  सभी के लिए समुचित व्यवस्था बावजूद इसके लोगों के पलायन में कोई कमी नहीं।  लोगों से बात करने पर पता चला कि उनके खाने और रहने की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण उन्हें अपने घर के लिए पलायन करना पड़ रहा है.

जिस तरह से लोगों का पलायन जारी है और 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है उसको देखते हुए भारत में भुखमरी के रूप में एक नई महामारी न आ जाये।

परन्तु जब तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव जैसे समाज सेवी कर्मठ, जुझारू और साहसी जो बिना अपनी जान की परवाह किये बगैर जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तब तक ये समस्या उत्तर प्रदेश में तो नहीं आने पायेगी ये कहना गलत नहीं होगा।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं आज हम बात कर रहे हैं देवरिया माटी के लाल अवनीश यादव की जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अवनीश जितने ही अच्छे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं उतने ही सशक्त पार्टी के सक्रीय नेता भी हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही अपने कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया था कि वे सब एक जुट होकर इस समस्या से लड़ रहे लोगों की हर संभव मदद करें। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश को धारातल पर उतारते हुऐ अपने आवास पर जिले भर के जरूरत मंद लोगों की मदद की. जिसमें देवरिया के सैकड़ो महिला और पुरुष शामिल हुए.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि इस दुःख की घड़ी जब पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ का कर्तव्य बन जाता है कि गरीब असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर एवं कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. समाजवादी पार्टी का मकसद है इंसाफ और इंसानियत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्देश है कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहे इसी के तहत पूरे जिले में समाजवादी लोग मदद कर रहे है.

आगे अवनीश यादव ने कहा कि जब तक शरीर में प्राण है और जितना सामर्थ्य है तब तक हम लोग मदद करते रहेंगे देश से बड़ा कुछ भी नही है. इस दौरान जयश्री यादव, शुभम सिंह, रामभवन यादव, सुनील सिंह प्रधान रत्नेश तिवारी, राहुल तिवारी, अजय नेता, वीरू गौरव त्रिपाठी, अर्णव आर्य मिथलेश यादव एवं बहुत सारे साथियों के सहयोग सहयोग से ये सब संभव हो पा रहा है.

Related Articles

Back to top button