UP मे 7 फरवरी से सभी स्कूल 9वीं से 12वीं क्लास तक खुलेंगे
उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी.
यूपी में सोमवार यानी 7 फरवरी से सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी. स्कूल खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में भी स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. प्रदेश में 6 फरवरी के बाद स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे. जिसमें स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
इसके अलावा पूरे स्टाफ और शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए. प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएगें जिसमें कोविड-19 का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. स्कूल फिलहाल अभी 9वीं से 12वीं क्लास तक खुलेंगे बाकी की क्लासेस आनलाइन चलेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :