बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सहित प्रमुख नेता रहे मौजूद
जिसमें से 8 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल आसानी से जीत हासिल कर सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर जीतती दिखई दे रही है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। आप को बता दें कि यूपी से 11 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है, जिसमें से 8 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल आसानी से जीत हासिल कर सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर जीतती दिखई दे रही है.
31 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं
वैसे तो यूपी से कुल 31 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं. चुनाव आयोग ने देश की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 31 मई नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं, 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे। बीजेपी ने राज्यसभा के लिए राधामोहन दास अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगीता यादव, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, मिथिलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण को उम्मीदवार बनाया है।
जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन बीजेपी को मिल सकता है
यूपी विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के 273 और समाजवादी पार्टी गठबंधन के 125 विधायक हैं। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बहुजन समाजवादी पार्टी का एक विधायक है। जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन बीजेपी को मिल सकता है। जबकि कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते है।
3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं
आप को बता दें कि राज्यसभा की एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए। बीजेपी के पास 273 विधायक है, ऐसे में उन्हें प्रथम और द्वितीय वरीयता क्रम के मतदान के आधार पर 8 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। वही समाजवादी पार्टी के पास 125 विधायक हैं। इस आधार पर उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है। 31 मई नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :