सुनिए बच्चों ! सलमान, शाहरुख हमारे सुपर हीरो नहीं, गुरु गोविंद सिंह हैं

आज अलीगढ़ के स्वर्ण जयंती नगर स्थित स्वर्ण शाखा पार्क में स्वर्ण शाखा द्वारा स्वराज का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें फौजी भाइयों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

आज अलीगढ़ के स्वर्ण जयंती नगर स्थित स्वर्ण शाखा पार्क में स्वर्ण शाखा द्वारा स्वराज का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें फौजी भाइयों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डॉ श्री कृष्ण सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वर्ण शाखा नगर कार्यवाह प्रदीप पांडे और शैलेश वार्ष्णेय द्वारा आयोजन का संचालन किया गया।

इसे भी पढ़ें –आजमगढ़। कार और ट्रैक्टर मे टक्कर, 2 जिंदा जले आग का गोला बनी कार

कार्यक्रम संयोजक रवि वार्ष्णेय और सह संयोजक अरुण रघुवंशी रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज वंदन मंच के संस्थापक गिर्राज बाबा सहित कार्यकर्ता, राष्ट्र रक्षा फाउंडेशन की मातृशक्ति व विधायक अनिल पाराशर भी मौजूद रहे।

मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा संबोधित भी किया गया उन्होंने बताया कि आज हम स्वराज का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और इस महोत्सव द्वारा हम अपने फौजी भाइयों को भी याद कर रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा हम सभी सुरक्षित हैं।

हमें अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि कि सलमान खान और शाहरुख खान हमारे सुपर हीरो नहीं है हमारे सुपर हीरो हमारे फौजी भाई और भगत सिंह जैसे देशभक्त हैं। हमें यह भी बताना चाहिए कि गुरु गोविंद सिंह कौन थे वीर शिवाजी कौन थे तभी वह अपने सुपर हीरो को समझेंगे। इस दौरान गुरु गोविंद सिंह जी के सभी बच्चे जो राष्ट्र के लिए शहीद हो गए थे उनको याद किया गया।

Related Articles

Back to top button