अलीगढ़ : तीसरी आंख के कड़े पहरे के बीच होगी यूपी बोर्ड परीक्षा,कॉलेज प्रशासन अलर्ट

बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशासन के द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के आदेश दिए थे जिसको लेकर सभी कॉलेजों में कैमरे लगाए गए है

बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशासन के द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के आदेश दिए थे जिसको लेकर सभी कॉलेजों में कैमरे लगाए गए है कड़ी चैकिंग के बाद छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जारहा है,बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के सभी कॉलेज प्रशासन दावे करते नजर आ रहे है

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के अतरौली तहसील का है जहां यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 आज से शुरू हो गई है । बोर्ड परीक्षाओं में नकल और किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने के लिए हर केंद्र पर एक स्टेटिंग मजिस्ट्रेट के साथ केंद्र व्यवस्थापक व पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है । हर परीक्षा केंद्र पर सीसी टीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है । इस बार जिला और राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं । जहां से परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर नजर रखी जा सकेगी । संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पैनी नजर रखी जा रही है । परीक्षा में गड़बड़ी व खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा के दौरान जिले के प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसर औचक निरीक्षण करेंगे ।

परीक्षा केंद्र के अंदर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी को केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है । परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है । जिन छात्रों पर मास्क नहीं है उन्हें कॉलेज प्रशासन के द्वारा मास्क मुहैया कराए जा रहे हैं । कॉलेज के एंट्री गेट पर ही छात्र-छात्राओं की सघन चेकिंग कर प्रवेश दिया जा रहा है । वहीं छात्र छात्राओं में परीक्षाओं को लेकर उत्साह नजर आ रहा है । अतरौली तहसील में के एमबी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल केंद्र व्यवस्थापक प्रमोद कुमार श्रोतीया ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी । सरकार और प्रशासन की मंशा के अनुरूप ही नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है । अगर कोई नकल करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button