अलीगढ़: पुलिस स्मृति दिवस 2021 के अवसर पर पुलिसकर्मियों को सलामी देकर की श्रद्धांजलि अर्पित

पुलिस स्मृति दिवस 2021 के अवसर पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ श्री दीपक कुमार व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अपने कर्तव्य परायणता के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की

“भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित क्षेत्र में 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान नियमित गश्त के लिए निकले थे। उसी समय घात लगाकर स्वचालित राइफल व मोर्टारों से लैस चीनी सैनिकों ने अचानक उन पर छलपूर्वक हमला कर दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के बहादुर जवानों ने अप्रतिम शौर्य एवम् कुशलता का प्रदर्शन करते हुए शत्रुओं का मुकाबला कर अपने प्राणों की आहुति दी। इन वीर शहीद पुलिसजनों की याद में प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय का संदेश-

विगत 1 वर्ष में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर पुलिस जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। 1 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक की अवधि में संपूर्ण भारत में कर्तव्य की वेदी पर 377 पुलिसजनों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है इनमें उत्तर प्रदेश के 04 पुलिस जन क्रमशः उप निरीक्षक श्री प्रशान्त यादव, आरक्षी श्री देवेन्द्र सिंह, आरक्षी श्री सोनू कुमार एवं आरक्षी श्री हरविन्द्र सिंह सम्मिलित हैं।

कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले इन वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है एवं इनके इस त्याग के लिए सदैव ऋणी रहेगा”।

“मैं इस पुनीत अवसर पर अपने तथा सम्पूर्ण पुलिस परिवार की ओर से इन सभी वीर पुलिस जनों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ । उनके परिवार को आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में भी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग उनके सुख- दुख में पूर्ण मनोयोग से उनकी सेवा में समर्पित रहेगा ।

उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस जन इनके महान कर्तव्य व अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

उक्त संदेश पढ़कर सभी पुलिस कर्मियों को सुनाया गया एवं शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा के बारे में बताया जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर देश रक्षा में श्रेष्ठ बलिदान दिया।

इस अवसर पर श्री शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री कुलदीप सिहं गुनावत पुलिस अधीक्षक नगर, श्री सतीश चन्द पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री राजेश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक अपराध, श्री महेन्द्र सिंह सहायक रेडियो अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। ‼️

Related Articles

Back to top button