अलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर मे चोरों का धावा, ताला तोड़ लाखों का सामान लेकर हुए फरार
बन्द पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी घटना को दिया अंजाम ,चोरों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की गैर मौजूदगी मे घटना को दिया अंजाम, 8 तोले सोने के आभूषण सहित 50 हजार नकद लेकर हुए फरार
अलीगढ़- जिले के थाना जवां क्षेत्र में स्थित रियाज कॉलोनी नई आबादी में तकरीबन 10 साल से स्वास्थ्य विभाग आयुष मंत्रालय में यूनानी विभाग संदेश भाग की पोस्ट पर तैनात तश्मीर अहमद विभाग द्वारा रात्रि ड्यूटी पर थे। जब ड्यूटी समाप्त कर अपने घर वापस आये तो उन्होंने देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर के अंदर का सामान भी बिखरा पड़ा था, सामान को देखकर पीड़ित के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें -आजमगढ़ : पुलिस ने कार्यवाही के नाम पे महिलाओं पर बरपाया कहर
घर के बक्से में रखे जेवरात और पैसे गायब थे। इसके तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा जांच की गई साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
वहीं पूरे मामले को लेकर मकान मालिक ने बताया कि मेरे साथ यह दूसरी घटना है तकरीबन डेढ़ साल पहले भी मेरे साथ ये घटना हो चुकी है। मेरे बच्चों के गन पॉइंट पर घटना को अंजाम दिया गया था और यह घटना अब दूसरी है जिसमें मेरा तकरीबन आठ से 10 तोले सोना और 50 हजार की नकदी लेकर चोर फरार हो गये। पीड़ित के द्वारा थाना जवा में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी है।
REPORT- खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :