अलीगढ़ : मंडलायुक्त झुकने को तैयार,बारहद्वारी दुकान तोड़ने का मामला
दुकाने नहीं तोड़े जाने की मांग की है, वही कमिश्नर नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के हल निकालने की बात कर रहे हैं।
अलीगढ़ : बारहद्वारी स्थित पुराने नगरपालिका परिसर में बनी 90 दुकानों को खाली करने और तोड़ने का नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए जाने के विरोध में दुकानदारों ने अखिल भारतीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर दुकाने नहीं तोड़े जाने की मांग की है, वही कमिश्नर नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के हल निकालने की बात कर रहे हैं।
बारहद्वारी स्थित पुराने नगर पालिका परिसर में बनी 90 दुकानों में करीब 80 साल से दुकानदार अपनी दुकान चलाकर परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा दुकानदारों के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना ही पिछले दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से दुकानदारों को सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 15 दिन में दुकानदार अपनी दुकान खाली कर दें नहीं तो दुकानें तोड़ दी जाएगी। अपनी समस्या को लेकर दुकानदारों ने अखिल भारतीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में कमिश्नरी पहुंचकर कमिश्नर गौरव दयाल को ज्ञापन सौंपकर दुकाने नही तोड़े जाने या दुकानदारों के लिए अन्य स्थान पर दुकान की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
बारहद्वारी पर पुराने नगरपालिका परिसर में दुकानदारों को किराए पर दुकान दी गई थी। अब वहां बहुप्रतीक्षित मल्टी कमर्शियल एवं पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है जिसके चलते नगर निगम ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। दुकानदारों द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर मुझे ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में तत्काल में ने दुकानदारों को कोई आश्वासन नहीं दिया है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ वार्ता कर समस्या के हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :