अलीगढ़ : मौत से पहले फोन पर बात, फिर लगाई युवक ने फांसी…

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद छावनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद छावनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक युवक का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें उसने अपनी जान का खतरा बताया है। परिजनों ने भाई की पत्नी सहित उसके ससुरालीजनों पर अपने भाई को मारने के आरोप लगाए हैं। जिसका एक ऑडियो भी फोन पर बातचीत के दौरान का सामने आया है जिस ऑडियो के अंदर एक भाई अपने दूसरे भाई से पत्नी और अपने ससुराली जनों से अपनी जान की भीख मांगते हुए बचाने की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें- बेरहम पति ही निकला पत्नी का कातिल, लोहरा के पास मिली थी युवती की जली लाश

दरअसल थाना बन्नादेवी इलाके के सराय लवरिया निवासी ललित उर्फ शिब्बो फूल डेकोरेशन का काम करता था। 5 वर्ष पूर्व थाना गाँधीपार्क इलाके के नौरंगाबाद छावनी की युवती से शादी हुई थी। ललित के छोटे भाई कपिल ने बताया कि ललित अपनी ससुराल के पास ही किराए के मकान में रहता था। जिसकी ग्रह कलेश चल रही थी। मंगलवार की रात ललित ने अपने भाई जोगेंद्र को फोन किया और कहा कि मेरी जान खतरे में है। पत्नी ने अपने मकान मालिक के साथ मिलकर कमरे में बंधक बना लिया है और ससुराली जनों को बुला लिया है। भाई जोगेंद्र ने कमरे की कुंडी अंदर से लगाने की बताते हुए पुलिस बुलाने की सलाह दी। जिस पर ललित ने फांसी लगाने की बात कही, और फोन कट गया। उसके कुछ वक्त बाद पता चला कि ललित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत कल एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई थी। मृतक के परिजनों ने ससुराली जनों के ऊपर आरोप लगाया है की इन लोगों के कारण युवक को प्रताड़ित और परेशान किया गया था। जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया और आत्महत्या की गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-खालिक अंसारी

Related Articles

Back to top button