अलीगढ़: स्वामित्व योजना को लेकर सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने किया गांवों का सर्वे, पुराने मकानों की मिलेगा नाम

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं स्वामित्व योजना के तहत प्रत्येक तहसील के ग्रामों का सर्वे किया जाता है। जिसमें ऐसे ग्राम जो पुरानी आबादी में है व जिनके मकान का कोई स्वामित्व कागज नहीं होता है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं स्वामित्व योजना के तहत प्रत्येक तहसील के ग्रामों का सर्वे (Survey) किया जाता है। जिसमें ऐसे ग्राम जो पुरानी आबादी में है व जिनके मकान का कोई स्वामित्व कागज नहीं होता है तो उनको इस सर्वे के तहत चिन्हित किया जाता है। साथ ही ऐसे मकान स्वामियों को मकान के पहचान के लिए स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए जाते है।

ये भी पढ़ें-सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है गुलाब का शरबत

अलीगढ़ के तहसील इगलास के ग्राम मोजीपुर में सर्वे (Survey) ऑफ इंडिया व तहसील की टीम ने सर्वे किया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम की आबादी में चूना डालकर चिन्हांकन किया गया इसके बाद ड्रोन उड़ाकर पूरे ग्राम का सर्वे कर सीमांकन का कार्य शुरु किया गया सर्वे कार्य में एसडीएम इगलास कुलदेव सिंह व तहसीलदार सौरभ यादव मौजूद रहें।

वहीं कुलदेव सिंह एसडीएम इगलास ने बताया कि सर्वे (Survey) ऑफ इंडिया व तहसील की टीम ने ग्राम मोजीपुर का सर्वे किया है। इसमें जो पुरानी आबादी के ग्राम हैं और मकान स्वामियों के पास मकान का कोई स्वामित्व कागज नहीं है उसका सर्वे किया गया है। जिसमें ग्राम में सर्वप्रथम चूने से चिन्हांकन किया जाता है बाद में ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया जाता है।

जिससे प्रत्येक घर का फोटोग्राफ आसानी से प्राप्त हो जाए। पूरे सर्वे (Survey) का एक नक्शा प्राप्त होता है जिसके तहत गाटा संख्या व मकान स्वामी का पता लगाया जाता है।

ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button