अलीगढ़: एएमयू कैम्पस को खोलने के लिए छात्रों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च

स्टूडेंट्स के हॉस्टल नहीं खोले जा रहे हैं। हम प्रोवोस्ट के पास जाते हैं तो हमें डीएसडब्लू के पास जाने के लिए कह दिया जाता है। हमें घुमा रखा है इधर जाओ उधर जाओ बोलकर।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एकत्रित हुए छात्रों (Students) ने आज प्रोटेस्ट मार्च निकालकर कैम्पस को खोले जाने की मांग की। छात्रों ने धमकी भरे लहज़े में कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्दी इस बात को समझ जाएं उतना उसके लिए सही है। क्योंकि अगर ऑफलाइन स्तर प्रारंभ नहीं किया गया तो उसके परिणाम बिल्कुल भी अच्छे नहीं होंगे। 

प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने कहा कि स्टूडेंट्स (Students)के हॉस्टल नहीं खोले जा रहे हैं। हम प्रोवोस्ट के पास जाते हैं तो हमें डीएसडब्लू के पास जाने के लिए कह दिया जाता है। हमें घुमा रखा है इधर जाओ उधर जाओ बोलकर।

ये भी पढ़ें – अजब गजब: दो सहेलियों ने पहले भाग कर ली शादी और फिर जब घर पहुंची तो….

वरना इसके परिणाम बिल्कुल भी अच्छे नहीं होने वाले हैं…

न हॉस्टल खोलने का नाम ले रहे हैं न ही कोई डेट हमें बताई जा रही है। हम बहुत गरीब घर से हैं। लोगों के घरों में लाल किले को बेचकर पैसे आ जाते हैं लेकिन हमारे साथ ऐसा हैं। में ये कहना चाहती हूँ कि जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी को ऑफलाइन खोला जाना चाहिए। वरना इसके परिणाम बिल्कुल भी अच्छे नहीं होने वाले हैं।

एएमयू प्रॉक्टर ने इस बाबत कहा कि छात्र छात्राओं (Students) ने कहा है कि उनकी जो क्लास ऑनलाइन चल रही हैं उसको अब ऑफलाइन कराया जाना चाहिए।

हमारी यूनिवर्सिटी में कोविड को लेकर कभी कोई परेशानी नहीं रही है

दूसरा लड़कियों ने कहा कि उन्हें हॉस्टल में रहने की इजाज़त दी जानी चाहिए। हम भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों को फॉलो कर रहे हैं। यही वजह है कि हमारी यूनिवर्सिटी में कोविड को लेकर कभी कोई परेशानी नहीं रही है।

रिपोर्ट – खालिक अंसारी

Related Articles

Back to top button