अलीगढ़: अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद, लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

लम्बे समय से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर अब ब्रेक लग चुका है,प्रशासन के द्वारा व्यपारियों को दिया गया अल्टीमेटम बीते दिन ही खत्म हो चुका था।

लम्बे समय से चल रहे अतिक्रमण (encroachment) हटाओ अभियान पर अब ब्रेक लग चुका है। प्रशासन के द्वारा व्यपारियों को दिया गया अल्टीमेटम बीते दिन ही खत्म हो चुका था।

जिसको लेकर आज प्रशासन  के द्वारा बुलडोज़र से अवैध अतिक्रमण (encroachment) तुड़वाया जा रहा था जिसके बाद व्यपारियों में  गुस्सा व्याप्त हो गया,और जमकर प्रशासन  मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था

पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के कस्वे के सराय बाजार का है। जहां बीते दिनों  उपजिलाधिकारी इगलास के द्वारा अवैध अतिक्रमण (encroachment) को लेकर 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था।

ये भी पढ़ें – लखनऊ: बॉयफ्रेंड के घर गयी थी युवती, चाय में मिला दिया नशीला पदार्थ और गैंगरेप के बाद….

आज अल्टीमेटम खत्म होने के बाद उपजिलाधिकारी के द्वारा अवैध अतिक्रमण (encroachment) पर बुलडोज़र चलवाना शुरू करदिया धीरे धीरे जैसे ही अतिक्रमण (encroachment) हटाओ अभियान आगे बढ़ने लगा तभी व्यापारी आक्रोशित हो उठे व्यापारियों के द्वारा प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी दुकानों को बंद करके प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सड़कों पर खड़े खम्बों को कोई हटाने वाला नहीं है

व्यापारियों के द्वारा प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा यहाँ हर रोज अतिक्रमण (encroachment) हटवाया जाता है लेकिन सड़कों पर खड़े खम्बों को कोई हटाने वाला नहीं है,आखिर हर रोज व्यपारियों का उत्पीड़न कब तक होता रहेगा।

ये भी पढ़ें – घर में अकेली थी मासूम, रिश्तेदार ने फायदा उठाकर कर डाला घिनौना काम और जब इतने से भी नहीं भरा जी तो …

गुस्साए व्यापारियों के द्वारा कहा गया जबतक प्रशासन इस अभियान को नहीं  रोकेगा तबतक उनकी दुकाने बन्द रहेगी। वहीं, जिसको लेकर प्रशासन को व्यापारियों के गुस्से के आगे झुकना पड़ा और अवैध अतिक्रमण (encroachment) अभियान को रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें – भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….

पहले ही व्यपारियों से आपत्ति मांगी गई थी

पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी इगलास कुलदेव सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले ही व्यपारियों से आपत्ति मांगी गई थी जिसके बाद अभियान शुरू किया था आज व्यपारियों से अपने अवैध अतिक्रमण (encroachment) हटाने और अपने खरंजे को लेविल करने की चेतावनी दी गई है,और व्यपारियों को इसके लिए समय दिया गया है।

रिपोर्ट -खालिक अंसारी, जिला अलीगढ़

 

Related Articles

Back to top button