अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने किया वार्षिक निरीक्षण, दिये महत्वर्पूण निर्देश

जिले की कोतवाली एवं थानों को साफ सुथरा एवं उनके रखरखाव की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाते हैं।

जिले की कोतवाली एवं थानों को साफ सुथरा एवं उनके रखरखाव की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाते हैं। संबंधित अधिकारी उन निर्देशों का किस तरीके से पालन करते हैं इसी को देखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अचानक खैर कोतवाली का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें-  CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला

अलीगढ़ खेर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गार्ड फ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कोतवाली के कार्यालय के रजिस्ट्रों का रख रखाव, कितनी विवेचनाएं लम्बित चल रही उनको देखा। इसके साथ ही उन्होंने महिला शक्ति हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।

कोतवाली परिसर की साफ सफाई के साथ ही असलाहों के रखरखाव को बारीकी से देखते हुए परिसर में रखे मुकद्दमों से सम्बन्धित खड़े वाहन सही तरीके से खड़े होने पर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने मैंस में खाने की गुणवत्ता को चैक किया। परिसर में बने आवासों और शौंचालयों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के चोकीदारों से वार्ता की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली इंसपैक्टर सहित सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि कोतवाली पर आने वाले पीड़ितों की समसस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाय।

रिपोर्ट- खालिद अंसारी

Related Articles

Back to top button