अलीगढ़: आरकेपुरम कॉलोनी में सेवानिवृत्त एबीएसए के घर लूट
अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र की आगरा रोड स्थित आरकेपुरम कॉलोनी में सरेशाम सेवानिवृत्त एबीएसए के घर सशस्त्र बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है
अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र की आगरा रोड स्थित आरकेपुरम कॉलोनी में सरेशाम सेवानिवृत्त एबीएसए के घर सशस्त्र बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाश 32 तोला सोना व नकदी सहित लाखों माल लूट ले गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। खबर पर एसपी सिटी, सीओ प्रथम सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। खास बात है कि घटना में बेटी के मेरठ निवासी दामाद पर वारदात कराने का आरोप लगाते हुए लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की बात कह रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त एबीएसए स्व. कोमल सिंह तोमर का परिवार राठी हॉस्पिटल के पीछे आरकेपुरम कॉलोनी में रहता है। घर में मीना सिंह, बेटा नितेश तोमर, छोटी बेटी मेघा के अलावा विवाहित बेटी नेहा व उसका 7 वर्षीय बेटा केशव भी रहता है। बड़ी बेटी का अपने मेरठ निवासी कर्नल पति कुलदीप सिंह से कई वर्ष से विवाद चल रहा है। इसलिए वह यहां रहती है। नितेश सिविल सर्विस की परीक्षा देने प्रयागराज गया हुआ है।
शाम करीब सात बजे नेहा प्रेस वाले की दुकान से कपड़े लेने घर से बाहर गई थी। उस दौरान कॉलोनी का ही रहने वाला ट्यूटर केशव को पढ़ा रहा था। जैसे ही नेहा लौटी तो उसके पीछे-पीछे बदमाश घर में घुस आए और तमंचे व चाकू आदि के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया।
वहीं ट्यूटर को एक बदमाश तमंचा ताने अपने कब्जे में लिए रहा। इस दौरान बदमाशों ने महिलाओं से अलमारी की चाभियां भी ले लीं और घर के अंदर तलाशी लेते हुए अलमारी से जेवरात आदि निकालते रहे। इसी बीच दरवाजे पर दूध वाले युवक ने दस्तक दी तो बदमाशों ने उसे भी अंदर लेकर रसोई में बंद कर दिया।
इसके बाद 20 से 30 मिनट तक घर के अंदर रुककर 32 तोला सोना व एक लाख नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर ट्यूटर के शोर पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और खबर पर इंस्पेक्टर सासनी गेट के अलावा एसपी सिटी, सीओ प्रथम आदि पहुंच गए। घंटों तक जांच पड़ताल की जाती रही। नेहा की ओर से अपने पति कुलदीप पर वारदात कराने का संदेह जताते हुए तहरीर दी गई है, जिसमें लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मौखिक बताए छह बदमाश, तहरीर में नहीं खोली संख्या-
वारदात की खबर के बाद मौके पर जब पुलिस व मीडियाकर्मी पहुंचे तो मौखिक तौर पर पीड़ित परिवार ने बदमाशों की संख्या छह बताई है। परिवार ने बताया था कि चार बदमाश घर के अंदर घुसकर लूट कर रहे थे, जबकि दो घर की लॉबी में बाहर निगरानी कर रहे थे। मगर तहरीर में बदमाशों की संख्या नहीं खोली गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने वारदात डकैती की धाराओं के बजाय घर में घुसकर लूट की धारा में दर्ज की है।
किस भाई का था आदेश-
बेटी नेहा व मेघा ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसकर जब हम सभी को एक साथ खड़ा किया तो एक ही बात कही। हमें हमारे भाई का आदेश मिला है। ये वारदात करनी है। आप लोग सहयोग करो। हमें तुमसे कोई मतलब नहीं, माल लेकर जाना है। इस पर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर किस भाई का आदेश था। परिवार इस आदेश को कर्नल दामाद का आदेश मान रहा है।
बाइट:– परिजन
बाइट:– राघवेंद्र सिंह डीएसपी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :