अलीगढ़: सातों विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित धनीपुर मंडी से बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार मंगलवार देर शाम थम गया. गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित धनीपुर मंडी से बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई.
बतादें, 10 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 3134 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर कोरोना संक्रमण देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा. मतदाताओं को मतदान के लिए एक दस्ताना उपलब्ध कराया जाएगा.कोरोना से पीड़ित अथवा उसके लक्षण वाले मतदाताओं को आखिरी घंटे में मतदान करने का मौका मिलेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अनुसार विधानसभा चुनाव में जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है वह वैकल्पिक दस्तावेजों के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए विकल्प जारी किए हैं. जो मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक डाकघर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन व फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज केंद्र व राज्य सरकार के लोक उपक्रम पहचान पत्र आदि जारी विकल्पों में से कोई एक प्रस्तुत कर अपना मतदान कर सकते हैं.
जिले में कुल मतदाता- 27650 74
पुरुष मतदाता- 1472943
महिला मतदाता- 1291961
मतदान केंद्र- 1631
मतदेय स्थल- 3134
सहायक बूथ- 17
दिव्यांग बूथ- 04
प्रत्येक विधानसभा में 07 मॉडल बूथ और 35 पिंक बूथ बनाए गए हैं. जिसके लिए 111 माइक्रो ऑब्जर्वर, 303 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 21 जोनल मजिस्ट्रेट है.
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा आज हमारे जनपद में पोलिंग पार्टियां मंडी स्थल से रवाना हो रही है. सभी सामग्री लेकर अभी थोड़ी देर में निकल जाएंगे, इसकी व्यवस्था यहां पर की गई है. निष्पक्ष चुनाव होना है ये दिशानिर्देश सबको दिया गया है, ताकि किसी तरीके का कोई गड़बड़ी चुनाव को लेकर के वहां न हो. पूरा सावधानी रखते हुए करें और सभी वोटरों से अच्छे तरीके से बात करें. जो सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट है उनको बताया गया है के ऐसी व्यवस्था रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो और किसी को कोई दिक्कत न हो.
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा यहां पर आज विधानसभा वार पुलिस की ड्यूटीयां लगी है. उनकी अटेंडेंस चेक की जाती है. जो संबंधित पोलिंग पार्टियां है बसों में इन को रवाना किया जाता है. लगभग 700 बसें यहां से रवाना होंगी. रास्ता में भी इनकी सुरक्षा के लिए जगह-जगह एसएचओ और चौकी इंचार्ज लगे हैं.बैरियर्स डायवर्जन किए गए हैं हल्की बारिश जरूर हुई है, लेकिन फिर भी सभी लोग बारिश में भी डटे हुए हैं. लगातार यहां पर पोलिंग पार्टियां अपना काम कर रही है और बसों में बैठ रही हैं और रवाना होना शुरू हो गया है.
बाईट- सेल्वा कुमारी जे- डीएम
बाईट- कलानिधि नैथानी- एसएसपी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :