अलीगढ़ : दिल्ली में किसानों के ऊपर पुलिस कार्यवाही को लेकर दिखा आक्रोश
किसानों के द्वारा किसान बिल को लेकर किये जारहे प्रदर्शन पर आज पुलिस के द्वारा कड़ा पहरा लगा दिया गया। जिससे किसान 26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन ना कर सकें वहीं किसानों के द्वारा आज जबरन ट्रेक्टर रैली निकालकर तहसील पर प्रदर्शन किया गया।
किसानों के द्वारा किसान बिल को लेकर किये जारहे प्रदर्शन पर आज पुलिस के द्वारा कड़ा पहरा लगा दिया गया। जिससे किसान 26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन ना कर सकें वहीं किसानों के द्वारा आज जबरन ट्रेक्टर रैली निकालकर तहसील पर प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने समाजवादियों से किया आह्वान, किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर करें ध्वजारोहण
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र का है जहां भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान रैली निकालने का आह्वान किया गया था, जिसके बाद आज 26 जनवरी के मौके पर एक दर्जन ट्रैक्टर गांव तेहरा के समीप इकठ्ठा हो गए वहीं जैसे ही टैक्टर इगलास की ओर बड़े तभी पुलिस प्रशासन के द्वारा उनको तेहरा से हटाकर ताहरपुर के समीप भेज दिया गया। लेकिन कुछ किसान नेता प्रशासन को चकमा देकर तहसील परिसर में जा पहुचें। उनके द्वारा तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की गई और दिल्ली में किसानों पर हुई पुलिस कार्यवाही की निंदा भी की। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल चौधरी के द्वार बताया गया आज किसानों के द्वारा प्रशासन को चकमा देकर कस्वे में ट्रैक्टर रैली निकालते हुए तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और किसान विरोधी बिल को जल्द वापस लेने की चेतावनी देते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
रिपोर्ट- खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :