अलीगढ़: कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर बोले ओमवीर सिंह- अगर अपने अधिकार चाहिए तो लड़ना होगा

अलीगढ़। नागरिक समानता के जनानायक कहे जाने वाले और दबे कुचले लोगों की आवाज उठाने वाले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग ने तेजी पकड़ ली है।

अलीगढ़। नागरिक समानता के जनानायक कहे जाने वाले और दबे कुचले लोगों की आवाज उठाने वाले कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न देने की मांग ने तेजी पकड़ ली है। अति पिछड़ा मंच के बैनर तले आज (बुधवार) कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया। साथ ही अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी इगलास के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया।

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव मोहनपुर का है, जहां एक निजी गेस्ट हाउस में अति पिछड़ा मंच के द्वारा कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की पुण्यतिथि को धूमधाम के साथ मनाया गया। अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की बातों को गंभीरता से उठाने वाले नागरिक समानता के पक्षधर कहे जाने वाले जनानायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। साथ ही सर्व समाज के द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें – अजब गजब-इस देश के राजा का अनोखा शौक, हर साल मेला करवाता है और बीवियों की गिनती बढ़ जाती है!

वहीं, जनसभा के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सम्बोधन के दौरान ओमवीर सिंह अध्यक्ष ओटा के द्वारा कहा गया कि अगर अपने अधिकार पाने हैं तो अधिकारों के लिए लड़ना होगा।

वहीं, अति पिछड़ा वर्ग के संस्थापक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की पुण्यतिथि पर उनको भारत रत्न देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी इगलास को सौंपा है। साथ ही अति पिछड़ा वर्ग की लंबी समय से लंबित चल रही मांगों को जल्द पूरा करने की सरकार से अपील की है।

ये भी पढ़ें – अजब-गजब: पुलिस को है इस सांड की तलाश, ढू़ढ़ कर लाने वाले को मिलेगा इतना इनाम

रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी, अलीगढ़

Related Articles

Back to top button