अलीगढ़: सिस्टम से हारा एक किसान, SDO ने मारा थप्पड़ तो किसान ने फांसी का फंदा चूमकर मौत को लगाया गले
अलीगढ़ (Aligarh) में विद्युत विभाग की लापरवाही के साथ-साथ दबंगई का मामला सामने आया है। थाना बरला के गांव सुनहरा निवासी करीब 50 वर्षीय रामजीलाल नाम के किसान को...
अलीगढ़ (Aligarh) में विद्युत विभाग की लापरवाही के साथ-साथ दबंगई का मामला सामने आया है। थाना बरला के गांव सुनहरा निवासी करीब 50 वर्षीय रामजीलाल नाम के किसान (Farmer) को विद्युत विभाग ने पहले मात्र 1500 रुपये के बिल को 1.5 लाख में तब्दील करके थमा दिया। परेशान किसान इस बड़े बकाया बिल को लेकर विजली विभाग के दफ्तरों चक्कर काटकर थक गया और ये पहाड़ जैसा बिल जमा कराने में असमर्थ रहा। तो SDO साहब सौरभ अग्रवाल अपने JE और विद्युत विभाग की दबंग टीम को लेकर किसान का बिजली कनेक्शन काटने उसके घर पहुंच गए।
ये भी पढ़े- सुल्तानपुर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस, माता-पिता की पूजा कर खिलाई मिठाई
किसान (Farmer) ने जब SDO के आगे बिल की सच्चाई बताते हुए मन्नतें करते हुए कनेक्शन काटने से रोकने का प्रयास किया, तो गुस्साए SDO सौरभ अग्रवाल ने किसान (Farmer) को उसके परिवार और ग्रामीणों की भीड़ के सामने थप्पड़ जड़ दिया और किसान को जेल भेजने की धमकी भी दी।
ये भी पढ़े- सुल्तानपुर में हनुमान मंदिर की जर्जर व्यवस्था को देख कर किराएदार व कब्जाधारी कर रहे राजनीति
इसी से आहत किसान (Farmer) ने SDO और टीम के सामने ही खुद को घर के कमरे में बंद होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख ठाकुर तेजवीर सिंह की अगुवाई में बिजली घर पर शव रखकर धरना प्रदर्शन करते हुए रोड अवरुद्ध कर दिया। लोगों की मांग है कि एसडीओ और जेई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हो और 25 लाख रुपए मुआवजा मिले। सूचना पर पुलिस टीम के अलावा एसडीएम अतरौली भी मौके पर पहुंच गए।
रिपोर्ट- खालिक अंसारी, जिला अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :