एएमयू छात्रों का फूटा गुस्सा, पाठ्यक्रमों की कट ऑफ लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए सेंचुरी गेट को किया बन्द
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों की जारी कट ऑफ लिस्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की रात एएमयू छात्रों ने पुरानी चुंगी स्थित सैंटनरी गेट को बंद कर दिया।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों की जारी कट ऑफ लिस्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की रात एएमयू छात्रों (Students) ने पुरानी चुंगी स्थित सैंटनरी गेट को बंद कर दिया। विरोध प्रदर्शन के साथ ही धरना भी शुरू कर दिया, जिससे विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची प्रॉक्टर टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में कुलपति के आश्वासन पर छात्र माने। इसके बाद गेट खोल दिया गया।
बता दें कि अलीगढ़ जिले में स्थित एएमयू में देर रात कुछ छात्र पुरानी चुंगी पर सैंटनरी गेट पर पहुंच गए और उसे बंद कर दिया। यह पहला मौका है, जब सैंटनरी गेट को बंद कर छात्रों (Students) ने विरोध प्रदर्शन किया है। सूचना पर विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- जानिये बजट सत्र में किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने क्या कहा…!
छात्रों का कहना था कि प्रवेश परीक्षा में जो कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुछ छात्र ऐसे हैं, जिनका नाम यूनिवर्सिटी एंप्लाई श्रेणी में है और सामान्य सूची में भी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे छात्रों को सामान्य सूची के आधार पर प्रवेश दे रहा है, जिससे कि यूनिवर्सिटी एंप्लाई श्रेणी के अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया जा सके। यह सामान्य श्रेणी के छात्रों (Students) के साथ नाइंसाफी है।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर प्रॉक्टर टीम ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। बाद में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने गया। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने छात्रों (Students) की इस समस्या को कंट्रोल कार्यालय को भेज दिया है और निर्देश दिए हैं कि इसका तत्काल समाधान किया जाए। इसके बाद देर रात कंट्रोलर अपने कार्यालय आए, वहीं पर छात्रों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा। कंट्रोलर ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे सामान्य श्रेणी के छात्रों के हित पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। शुक्रवार देर रात पुरानी चुंगी स्थित गेट को खोल दिया गया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा से मुज़फ्फरनगर हो रही शराब की तस्करी! अवैध तमंचा समेत पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
प्राक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि गत वर्ष के प्रवेश परीक्षा के नियमों और मौजूदा प्रवेश परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए थे। जिसको लेकर छात्रों (Students) में कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। सारे नियमों और प्रावधानों को स्पष्ट करने के लिए छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कंट्रोलर कार्यालय गया। छात्रों को पूरी तरह संतुष्ट किया गया है। उनके हित में सकारात्मक फैसला लिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :