अलीगढ़ : सांसद ने की समीक्षा बैठक, दिए सुधार के निर्देश
अलीगढ़ में बीजेपी सांसद सतीश गौतम के द्वारा आज सरकार के द्वारा चलाई जारही योजनाओं की समीक्षा की ,योजनाओं की समीक्षा के दौरान कई जगह जनप्रतिनिधियों ने सुधार के निर्देश दिए।
अलीगढ़ में बीजेपी सांसद सतीश गौतम के द्वारा आज सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की ,योजनाओं की समीक्षा के दौरान कई जगह जनप्रतिनिधियों ने सुधार के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर उठ रहे हैं सवाल, अब एक और संगठन ने समाप्त किया धरना
सांसद ने कहा कि सरकार की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना चाहिए। सरकार की मंशा सबका साथ व सबका विकास की है। योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सांसद सतीश गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दर्जनभर विभागों के अधिकारीयों को सांसद ने सरकारी योजनाओं में धांधली मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है,सांसद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया आज दिशा की बैठक का आयोजन किया गया है,जिसमें अलग अलग क्षेत्र के विधायकों के द्वारा सरकारी योजनाओं में धांधली की शिकायतें की गई थी जिसको लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों से योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक जबाब मांग गया है,आखिर कितनी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला है ,वहीं सांसद के द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए निर्माण कार्य मे घोटाले की पोल खोलते हुए नाले के कार्यों में मिली अनियमियता को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए एक कमेटी का गठन किया है कमैटी के अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी अगर उसमें कोई अधिकारी दोषी साबित होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- खालिद अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :