अलीगढ़ : फरीद बुलट की कारीगरी के दीवाने हैं कई आईपीएस
जहां एक ओर सरकार के द्वारा तमाम तरह की योजनाओं के द्वारा आम जनता को आत्म निर्भर बनाने की कोशिश की जारही है।
जहां एक ओर सरकार के द्वारा तमाम तरह की योजनाओं के द्वारा आम जनता को आत्म निर्भर बनाने की कोशिश की जारही है। इससे ये साफ जाहिर होता है आज के आधुनिक युग मे हुनर की बहुत जरूरत है,क्योंकि व्यक्ति बेशक थक जाये लेकिन उसका हुनर कभी नहीं थकता ,हुनर तो हर रोज उस सोने की तरह निखरता चला जाता है,जिसे निखारने के लिए पहले जलती आग से गुजरना पड़ता,लेकिन अगर व्यक्ति में हुनर है तो उसे खुद पर फख्र जरूर होगा।
ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया …..
तहज़ीब और तालीम के नाम से पहचाने जाने वाला अलीगढ़ को अब एक नई पहचान मिलने जारही है,अलीगढ़ जिले में अब आसपास के जिलेभर के लोग अपनी बुलट मोटर साईकिल को मॉडीफाई करवाने के लिए अलीगढ़ का रुख करने लगे है, बुलट को मॉडीफाई करने वाले युवक ने अपनी जिंदगी के 30 साल बुलट को मॉडीफाई करते करते खुद का नाम भी फरीद बुलट रख लिया है,खास बात यह भी है अलीगढ़ में बुलट फरीद नाम से मशहूर हो चुके बुलट के कारीगर की कारीगरी के कई आईपीएस भी दीवाने रह चुके है,आईपीएस राजेश पांडेय और आकाश कुलहरि सहित अन्य आईपीएस के द्वारा फरीद के द्वारा तैयार की गई बुलेट की सवारी भी की है और फरीद के हुनर की जमकर प्रशंसा की है
फरीद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया आज उनको काम करते करते 30 साल से ज्यादा हो चुके है लेकिन उनको फख्र है अब वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है बुलट गाड़ी से पहले उनका नाम आता है।
रिपोर्ट-खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :