अलीगढ़ : यूक्रेन से लौटी माधवी ने बताई यूक्रेन के हालात

बोली हद से ज्यादा बद्दतर है यूक्रेन के हालात दरअसल बीते दिनों यूक्रेन और रूस में हुए युद्ध के बाद यूक्रेन के हालात बद्दतर हो रहे हैं ।

अलीगढ़ : रूस और यूक्रेन की जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है.यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी है. पूरी दुनिया की निगाह इस वक्त रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर है. यूक्रेन पर तीन गुना ज्यादा आबादी वाले और परमाणु हथियारों से संपन्न विश्वशक्ति रूस के हमले जारी हैं। यूक्रेन में फंसी अलीगढ़ की छात्रा माधवी अरोरा पहुंची अलीगढ़, बोली हद से ज्यादा बद्दतर है यूक्रेन के हालात दरअसल बीते दिनों यूक्रेन और रूस में हुए युद्ध के बाद यूक्रेन के हालात बद्दतर हो रहे हैं ।

परिवार से मिलकर भावुक हुई-माधवी अरोरा

वहीं यूक्रेन और रूस में युद्ध के बीच यूक्रेन में अलीगढ़ के करीब 3 दर्जन छात्र फंसे हुए हैं। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को अब वतन वापसी लाया जा रहा है उसी क्रम में यूक्रेन में एमबीबीएस  करने वाली तृतीय वर्ष की छात्रा माधवी अरोरा देर रात अलीगढ़ पहुंची। अलीगढ़ पहुंची छात्रा अपने परिवार से मिलकर भावुक हो गयी।

भारत सरकार का किया आभार व्यक्त

जानकारी देते हुए माधवी ने कहा कि वहां के हालात बहुत बद्दतर बने हुए हैं, हर 1 घंटे बाद बम धमाकों की आवाज आती हैं, ऐसा लगता है कि पता नही कब क्या हो जाये, फिलहाल यूक्रेन से अलीगढ़ पहुंची छात्रा माधवी ने सकुशल अलीगढ़ पहुंचने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सकुशल वापसी भारत सरकार की देन है इसके साथ ही छात्रा माधवी व उसके परिजनों ने सकुशल अलीगढ़ पहुंचने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट – प्रदीप पुंडीर अलीगढ़

Related Articles

Back to top button