अलीगढ़ : देर रात उपद्रवियों ने मस्जिद को बनाया निशाना, जमकर की पत्थरबाजी
पंचायत चुनाव और रमजान माह के शुरू होने से पहले ही उपद्रवियों के द्वारा अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
पंचायत चुनाव और रमजान माह के शुरू होने से पहले ही उपद्रवियों के द्वारा अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। देर रात करीब दो बजे के लगभग कोतवाली इगलास क्षेत्र के सहारा गांव में रमजान से पहले सजाई गई मस्जिद को निशाना बनाया गया। उपद्रवियों के द्वारा मस्जिद देर रात जमकर पत्थरबाजी की की गई वहीं मस्जिद इमाम के जगने के बाद आरोपी फरार होगये थे, मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांचकर कार्यवाही सुरु कर दी।
ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवली इगलास के गांव सहारा का है, जहां हिन्दू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब की तमाम तश्वीर सामने आती है। हिन्दू मुस्लिमों के यहां त्योहार पर सेमईया खाने जाते है, तो वहीं मुस्लिम होली पर गुलाल लगाने जाते है,लेकिन पंचायत चुनाव और रमजान माह के आते हैं।
उपद्रवियों के द्वारा आना रंग दिखाना सुरु करदिया है। आज देर रात उपद्रवियों के द्वारा कोतवाली इगलास के गांव सहारा में स्थित मस्जिद में जमकर पथ्थर बरसाए साथ ही रमजान से पहले सजाई गई मस्जिद की सजावट को तहस नहस कर दिया। दूसरी ओर जब मस्जिद में बड़े बड़े पत्थरों की बौछार हो रही थी तभी मस्जिद के इमाम की आंखे खुल गई।
उन्होंने देखा कुछ लोग मस्जिद की छत के ऊपर से मस्जिद में पथ्थर बरसा रहे है, जिसको लेकर उनके द्वारा मस्जिद के मुतवल्ली को सूचना दी मौके पर जब मसिजद के मुतवल्ली पहुचे तो आरोपी फरार हो गये, वहीं पूरी घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचीं पुलिस के द्वारा छानबीन शुरू कर जांच सुरु कर दी है।
पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया,साथ ही उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया देर रात मस्जिद में आसामाजिक तत्वों के द्वारा पथ्थरबाजी की गई थी मामले की जांच की जारही है किसी भी कीमत पर माहौल खराब करने वाले लोग बख्से नहीं जाएंगे।
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :