अलीगढ़ घटना की उच्चस्तरीय जांच हो – संजय सिंह (आप सांसद)

Aligarh incident लखनऊ : आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में अपराध के मुद्दे पर, कोरोना के मुद्दे पर, गांव-गांव ऑक्सीमीटर के कैंप सहित तमाम मुद्दों को पार्टी ने उठाया और जमीन पर काम किया।

  • उससे प्रभावित होकर तमाम युवा साथी कोंग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है ।
  • इस क्रम में युवा कॉंग्रेस उत्तर प्रदेश के महासचिव शहवाज खान
  • प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मो आसिफ
  • जिला महासचिव मो निहाल
  • विधानसभा अध्यक्ष मो रिजवान
  • शमसाद खान
  • रिंकू राठौर
  • वीर सिंह
  • मो शारिक
  • मो शोएब
  • अहमद गाजी
  • अनस सिद्दकी
  • रेहान कुरैसी
  • फुरखान खान सहित कई कोंग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

Aligarh incident इनके साथ युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष शुभम मौर्या ने अपने कई पदाधिकारियों के साथ अपने संगठन को आम आदमी पार्टी में विलय कर दिया । छात्र नेता इलाहाबाद विश्विद्यालय के कुलदीप यादव ने भी पार्टी की सदस्यता ली । सभी नेताओं की सदस्यता पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी खासतौर पर पार्टी में युवा शक्ति बढ़ेगी ।

  • इस दौरान शाहबाज खान ने कहा कि जिस विचारधारा से प्रभावित होकर कोंग्रेस में गए थे.
  • वो विचारधारा ही कोंग्रेस में खत्म हो गई है।
  • आज कॉंग्रेस भाजपा बन गई है ।

प्रेस वार्ता के दौरान यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि यूपी में लगातार अपराध बढ़ रहे है:-

  • कानून व्यवस्था बनाये रखने में मुख्यमंत्री योगी फेल हो चुके है।
  • सुदीक्षा भाटी, ब्रजेश पाल हत्याकांड जीते जागते उदाहरण हैं।
  • उन्होंने कहा कि अलीगढ़ घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, सह प्रभारी नदीम अशरफ जायस, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, CYSS प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, इमरान लतीफ,प्रदेश सचिव विनय पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button