राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं अलीगढ़, करेंगी ये काम

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार देर शाम करीब सात सर्किल हाउस पहुंच गईं।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार देर शाम करीब सात सर्किल हाउस पहुंच गईं। अलीगढ़ में उनका यह पहला दौरा है। उनके द्वारा उधमी मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। सर्किट हाउस में आयोजित मेले का किया अवलोकन अलीगढ़ में बनने वाले उत्पादों के बारे में ली जानकारी।

ये भी पढ़ें : चंदौली में ‘किसान घेरा कार्यक्रम’ में समाजवाद की आवाज बुलंद करने जा रहे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर जगह-जगह बरसे फूल, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार की रात्रि को अलीगढ़ के सर्किट हाउस में पहुंची। जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया उसके उपरांत बुधवार को सर्किट हाउस पर आयोजित मेले में पहुंची। जहां उन्होंने अलीगढ़ में बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्रदर्शनी की प्रत्येक दुकान पर जाकर अवलोकन किया। इसके उपरांत वह स्वयं सहायता समूह के लोगों से बातचीत करेंगी। और उसके बाद अलीगढ़ में बनने वाले ताले की फैक्ट्री का अवलोकन भी करेंगे उसके उपरांत लंच करने के बाद आगरा के लिए रवाना हो जाएंगी।

रिपोर्ट-खालिक अंसारी

Related Articles

Back to top button