अलीगढ़: वर्षों बाद भी नहीं हुआ रेलवे गेट नंबर 85 का फ्लाइ ओवर का निर्माण, वैकल्पिक रास्ते को लेकर प्रदर्शन शुरू

जहां एक ओर देश आधुनिक तकनीकों से लैस हो गया है वहीं दूसरी ओर आधुनिक युग मे भी कई वर्षों से निर्माण कार्य का राग अलाप रहा अलीगढ़ के रेलवे गेट नंबर 85 पर बन रहे फ्लाई ओवर का कार्य पूरे तरीके से नहीं बन पा रहा है।

जहां एक ओर देश आधुनिक तकनीकों से लैस हो गया है वहीं दूसरी ओर आधुनिक युग मे भी कई वर्षों से निर्माण कार्य का राग अलाप रहा अलीगढ़ के रेलवे गेट नंबर 85 पर बन रहे फ्लाई ओवर (Flyover) का कार्य पूरे तरीके से नहीं बन पा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेसी नेता के द्वारा वैकल्पिक रास्ते की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें-अलीगढ़: स्वामित्व योजना को लेकर सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने किया गांवों का सर्वे, पुराने मकानों की मिलेगा नाम

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के रेलवे गेट नंबर 85 व फिरदौस नगर से चुंगी की ओर आने वाले उस फ्लाई ओवर (Flyover) का है। जहां का रास्ता दो विधानसभा कोल और बरौली विधानसभा और राष्ट्रीय राजमार्ग NH 509 और दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास की हजारों की आबादी के आवागमन को आपस मे जोड़ने का काम करता है।

साथ ही एएमयू के छात्राओं के छात्रावास से लेकर विभाग का रास्ता भी इसी रास्ते से होकर गुजरता है। इस रास्ते को रेलवे ने पटरी पर फ्लाई ओवर (Flyover) बनाने के नाम पर गैर योजनाबद्ध तरीके से चालू रास्ते को चार साल पहले बंद कर दिया गया। जिससे मरीजों, बच्चों, छात्राओं, बुजुर्गों, आमजनों का बुरा हाल हो गया। मरीजों का मेडिकल जाना, कब्रिस्तान, मरघट जाना तक दूभर हो चुका है। रेलवे ने पटरी के ऊपर का अपना हिस्सा अति धीमी गति से करीब दो साल पहले बना दिया।

स्लोप उत्तर प्रदेश सेतु निगम को बनाना था। जो अब तक शुरू नहीं हुआ। रेलवे ने चार साल से रेलवे फाटक का रास्ता खोलने से मना कर रास्ता बंद कर रखा है। वहीं काफी बार स्थानीय लोगों के द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए । लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। एएमयू के छात्रों के द्वारा निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए प्रदर्शन भी किया। लेकिन प्रसाशन के द्वारा निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का आश्वासन देकर उनको भी शांत कर दिया।

लेकिन अब कांग्रेस के नेता आगाह यूनुस ने प्रदर्शन शुरू करते हुए वैकल्पिक रास्ते की मांग की है। आगाह यूनुस कांग्रेस के नेता के नेतृत्व मे आसपास के बडी संख्या मे लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया और वैकल्पिक रास्ते की मांग की गई ।

कांग्रेस के नेता के द्वारा कहा गया अगर 30 दिन मे काम होता नहीं देखा गया, तो 30 दिन बाद अनिश्चित काल अनशन पर बैठूंगा। प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से थाना प्रभारी सिविल लाइन थाना को धरना स्थल पर सौंपा। जिसका जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सेतु निगम और उत्तर प्रदेश की सरकार और रेलवे विभाग होगा।

ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button