अलीगढ़ : दो पक्षों में हुई लड़ाई, किसान की डंडों से पीटकर हत्य़ा

अलीगढ़ के थाना पालीमुकीमपुर इलाके के गाँव बढ़ौल में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान को लाठी-डंडों से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।

अलीगढ़ के थाना पालीमुकीमपुर इलाके के गाँव बढ़ौल में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान को लाठी-डंडों से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि करीब 24 वर्षीय बबलू खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था। जहां पर आवारा गाय खेत मे घुस आईं, जिन्हें खेत स्व भगाया तो वह अन्य खेतों में चली गईं। जिसको लेकर नामज़द ग्रामीण झगड़ने लगे। और अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतर आए। आरोप लगाया है कि हमलावरों बबलू की लाठी-डंडों से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुँच गई। लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मृतक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बताया जा रहा है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एक युवक को गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर उठ रहे हैं सवाल, अब एक और संगठन ने समाप्त किया धरना

जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था जिसके चलते बबलू को गंभीर चोट आई थी जिसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था वही उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई साथ ही बताया की दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट- खालिद अंसारी

Related Articles

Back to top button