अलीगढ़: किसानों ने की दिल्ली कूच की तैयारी प्रशासन ने किसान नेताओं को किया नजरबन्द
ट्रेक्टर रैली की योजना बना रहे किसान नेताओं की प्रशासन से खूब बहस भी हुई,इगलास से जब किसान दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे तो पुलिस ने किसानों को रोकते हुए ट्रैक्टर की चाबी छीन ली।
किसान (farmer) विरोधी बिल वापसी को लेकर जिद पर अड़े किसान अब दिल्ली कूच की तैयारी में जुटे हुए है,लेकिन प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहता। यही कारण किसान नेताओं को आज पुलिस प्रशासन के द्वारा नजर बन्द कर दिया गया है।
किसानों को घरों में नजर बन्द कर दिया गया
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां जगह जगह किसानों के द्वारा किसान विरोधी बिल को लेकर प्रदर्शन किए गए साथ ही ट्रैक्टर रैली को दिल्ली कूच की ओर लेजाने की तैयारी में दिखे ,लेकिन जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को हुई तो प्रसाशन के द्वारा दिल्ली कूच से पहले ही किसानों (farmer)को घरों में नजर बन्द करदिया गया।
ये भी पढ़ें – गाजीपुर: गायब हुआ था चार साल का ‘मासूम’ फिर अचानक मोबाइल की बजी घंटी तो उड़ गए होश
साथ ही ट्रेक्टर रैली की योजना बना रहे किसान नेताओं की प्रशासन से खूब बहस भी हुई,इगलास से जब किसान दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे तो पुलिस ने किसानों (farmer) को रोकते हुए ट्रैक्टर की चाबी छीन ली।
किसान (farmer) नेताओं के द्वारा तहसील इगलास पर जमकर प्रदर्शन
वहीं समाजसेवी किसान चौधरी सुंदर सिंह के घर पर दो सिपाही तैनात कर उन्हें नजरबंद कर दिए हैं।वहीं नजरबंदी को तोड़ते हुए कुछ किसान (farmer) नेताओं के द्वारा तहसील इगलास पर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही मौजूदा सरकार पर जमकर तंज कसे।
…..लेकिन सरकार सुनने को तैयार नही है
भाकियू किसान (farmer) नेता हरपाल चौधरी के द्वारा कहा गया जिस तरह से देश मे किसानों के साथ दुव्यवहार होरहा है,ऐसा ही पहले ब्रटिश साम्राज्य में हुआ था,किसान अपने हक के लिए प्ररदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नही है।
किसी भी कीमत पर ये बिल लागू नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही दिल्ली कूच करते हुए ट्रेक्टर परेड की जाएगी, किसान आंदोलन के चलते कस्बा इगलास में पुलिस के साथ एस डी एम कुलदेव सिंह और सीओ मोहसिन खान ने पैदल मार्च किया।
रिपोर्ट -खालिक अंसारी, अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :