अलीगढ़: गौवंशों को लेकर किसानों में आक्रोश, गौवंशों को किसानों ने सरकारी स्कूलों में किया बंद

जहाँ एक ओर गौवंशों के लिए सरकार के द्वारा जगह जगह आश्रय स्थल बनवाये गये थे अब वही आश्रयस्थल जमीनी स्तर पर् कितना सही साबित हो रहे है

जहाँ एक ओर गौवंशों के लिए सरकार के द्वारा जगह जगह आश्रय स्थल बनवाये गये थे अब वही आश्रयस्थल जमीनी स्तर पर् कितना सही साबित हो रहे है इसका अंदाजा किसानों (Farmers) के द्वारा हर रोज गौवंशों को लेकर किये जारहे प्रदर्शन से लगा सकते है। 

ये भी पढ़ें – खाने के लिए मुर्गा नहीं दिया तो नशे में धुत युवकों ने कर डाला ये काम

योगी सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास के गांव मोनिया का है जहां किसानों (Farmers) के द्वारा योगी सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए।

ये भी पढ़ें – बलिया: कौओ के पेड़ से अचानक गिरता देख इलाके में सनसनी

गौवंशों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रहा है

किसानों (Farmers) के द्वारा कहा काफी बार प्रशासन से लेकर विधायक दरबार में भी आवारा गौवंशों को लेकर शिकायते की गई लेकिन अस्वासन के सिवाय कोई हल नहीं निकला हर रोज आवारा गौवंशों के द्वारा फसलों को बर्बाद किया जा रहा है,लेकिन प्रशासन आवारा गौवंशों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आरहा है।

यही कारण है आज दर्जभर ग्रामीणों के द्वारा आवारा गौवंशों को सरकार स्कूल में बन्द कर दिया गया और बीजेपी सरकार के जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, ग्रामीणों का आरोप है अगर जल्द ही आवारा गौवंशों का स्थायी निस्तारण नही किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट – ख़ालिक़ अंसारी, जिला अलीगढ़

Related Articles

Back to top button