अलीगढ़ : बढ़ते महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
अलीगढ़ में पहले की अपेक्षा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के सिलेंडर के बाद पैसेंजर ट्रेन के किराए में दोगुनी वृद्धि को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला
अलीगढ़ में पहले की अपेक्षा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के सिलेंडर के बाद पैसेंजर ट्रेन के किराए में दोगुनी वृद्धि को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला ,यही कारण है महंगाई को लेकर कांग्रेसी भी सड़क पर उतर आए उन्होंने थालियां बजा कर प्रदर्शन किया और जुलूस निकालते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर धरना दिया।
ये भी पढ़ें- अजब- गजब: बॉस ने नहीं दी ऑफिस से छुट्टी तो युवक ने कर डाली किडनैपिंग की साजिश
विवेक बंसल ने कहा कि महामारी के चलते लोग लॉकडाउन के कारण पहले से ही परेशान थे। अब सरकार ने महामारी को जनता से लूट का एक बहुत बड़ा साधन बना लिया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने के सदमे से जनता अभी उबरी ही नहीं थी कि पैसेंजर ट्रेन का किराया दोगुना कर दिया, जबकि इस ट्रेन से मजदूर, किसान, बेरोजगार नौजवान, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का व्यक्ति यात्रा करता है, लेकिन मौजूदा सरकार सिर्फ पैसे खींचना चाहती है,ऐसी सरकार को जनता जरूर जबाब देगी।
रिपोर्ट-खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :