अलीगढ़ : AMU के VC तारीक मंसूर राज्यसभा जाने के लिए चाटते हैं बीजेपी के तलवे !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों जनता के सामने आकर युवाओं का जवाब नहीं देते हैं, उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर अब तक सिर्फ सेना के अफसर ही सामने आए हैं

अलीगढ़ : सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है जहां AMU के VC द्वारा अग्निपथ योजना का समर्थन करने पर AMU के LAW फैकल्टी के छात्र का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल छात्रों द्वारा एक प्रदर्शन के द्वारा AMU के LAW फेकल्टी के छात्र विकास यादव ने कहा की AMU के VC तारीक मंसूर हमेशा भाजपा के चापलूस रहे हैं और वह राज्यसभा में जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तलवे चाटते हैं। यह बयान एएमयू के छात्र विकास यादव ने एक प्रदर्शन के दौरान दिया है।

अग्नीपथ योजना युवाओं के लिए है फायदेमंद

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के नाम पर देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए एएमयू VC तारीख मंसूर द्वारा बयान सामने आया था जिस पर उनका कहना था कि सरकार द्वारा चलाई गई अग्नीपथ योजना युवाओं के लिए फायदेमंद है और युवा इसे समंझने की कोशिश करें।

जनता के सामने आकर क्यों नहीं देते युवाओं का जवाब

वही पूरे मामले पर एएमयू छात्र विकास यादव का कहना है कि अगर यह योजना वास्तविक युवाओं के लिए फायदेमंद है तो इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों जनता के सामने आकर युवाओं का जवाब नहीं देते हैं, उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर अब तक सिर्फ सेना के अफसर ही सामने आए हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अभी तक युवाओं को कोई संबोधन नहीं दिया गया है।

Related Articles

Back to top button