अलीगढ़ : सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो के शिकार हुए AMU प्रोफेस
इस तरह के मामले अलीगढ़ में प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं पूरे मामले थाना साइबर इंचार्ज अलीगढ़ परिक्षेत्र ने विस्तृत जानकारी दी है।
अलीगढ़ : सोशल मीडिया पर इन दिनों न्यूड वीडियो के बाद ठगी करने के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। वहीं फ़र्ज़ी सोशल मीडिया के अकाउंट द्वारा वीडियो कॉल की जाती है उसके बाद वीडियो कॉल के तुरंत उठते ही दूसरी ओर से लड़कीं आपत्तिजनक हालत में दिखती है। इस तरह के मामले अलीगढ़ में प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं पूरे मामले थाना साइबर इंचार्ज अलीगढ़ परिक्षेत्र ने विस्तृत जानकारी दी है साथ ही उससे बचाव के उपाय बताए हैं।
न्यूड वीडियो के जरिये ठगी करने के बढ़े मामले
जानकारी देते हुए साइबर थाना इंचार्ज अलीगढ़ परिक्षेत्र सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो के जरिये ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और लोग इसका शिकार भी होते जा रहे हैं। अलीगढ़ में भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिनमे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर भी शिकार हुए हैं। सुरेंद्र ने बताया कि इस तरह के गिरोह द्वारा पहले फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों पर मित्रता आमंत्रण भेजा जाता है, उसके बाद दोस्ती बढ़ाई जाती है, धीरे-धीरे यह लोग व्हाट्सएप नंबर मांगने शुरू करते हैं।
वीडियो रिकॉर्ड कर उसे किया जाता है ब्लैकमेल
और फिर व्हाट्सएप पर मित्रता को भरोसे में बदलने का प्रयास करते हैं, कुछ समय बाद वीडियो कॉल करने के लिए प्रेशर बनाया जाता है। और जब लोग वीडियो कॉल करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो यह लोग अपनी तकनीकों द्वारा उधर से न्यूड वीडियो चलाते हैं और सामने वाले को भी उसी अवस्था में आने को कहते हैं और फिर उसका वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल किया जाता है। फिलहाल इस तरह के गिरोह सक्रिय है जो कि न्यूड वीडियो के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे ठगी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी अनजान व्यक्ति की वीडियो कॉल या मित्रता रिक्वेस्ट स्वीकार न करने की अपील की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :