अलीगढ़: बढ़ती महंगाई को लेकर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का प्रदर्शन

देश अभी कोविड 19 के प्रकोप से उबर रहा है,,देश में 82 करोड़ के क़रीब जनता ग़रीब है,,लिहाज़ा उस पर ये महंगाई बहुत घातक सिद्ध हो रही है। लिहाज़ा इस महंगाई को कम करने की कृपा करें।

अलीगढ़ में आज रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के साथ ही डीज़ल व पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में एमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा।

,जिसमें राष्ट्र्पति से ये मांग करते हुए लिखा है कि देश अभी कोविड 19 के प्रकोप से उबर रहा है,,देश में 82 करोड़ के क़रीब जनता ग़रीब है, लिहाज़ा उस पर ये महंगाई बहुत घातक सिद्ध हो रही है। लिहाज़ा इस महंगाई को कम करने की कृपा करें।

ये भी पढे़ं- कहानी बिल्कुल फिल्मी हैं: पति-पत्नि और वो के झगड़े सुलझाते छूटे पुलिस के पसीने फिर ऐसे सुलटाया मामला लेकिन….

प्रदर्शन कर रहे एमआईएम पार्टी के पदाधिकारी ने कहा कि देश में जो आज महंगाई का दौर चल रहा है इससे आम जनता को बहुत ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

ये भी पढ़ें – अजब गजब- ट्रेन के नीचे से रास्ता पार कर रही थी महिला फिर अचानक चल पड़ी ट्रेन….

दुःख गरीब को सबसे ज़्यादा है क्योंकि वह छोटी मोटी वस्तुएं खरीदता है। पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ने से ही गरीब की जेब पर बोझ पड़ेगा। ये सरकार जो कहती है सबका साथ सबका विकास ये सब झूठ है। ये झूठी सरकार है। ये सिर्फ़ अडानी अम्बानी का साथ निभाते हैं और देश की आम जनता के साथ ये धोखा करते हैं।

रिपोर्ट-  खालिक अंसारी

 

Related Articles

Back to top button