आजमगढ़ : गोवंश की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुखवीर की सूचना पर महराजगंज पुलिस ने किया गोतस्करों को गिरफ्तार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग परशुरामपुर बाजार से कोलमोदीपुर ग्राम को जाने वाली सड़क के किनारे ट्रक पर गोवंशीय पशुओं को लादे है
मुखवीर की सूचना पर महराजगंज पुलिस ने किया गोतस्करों को गिरफ्तार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग परशुरामपुर बाजार से कोलमोदीपुर ग्राम को जाने वाली सड़क के किनारे ट्रक पर गोवंशीय पशुओं को लादे है और कुछ को लाद रहे है, मिली सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई और मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पुलिस बल पहुचकर देखा तो कुछ व्यक्ति गोवंशीय पशुओ को लाद रहे थे पुलिस बल द्वारा ट्रक की घेरावंदी करने पर ट्रक चालक अपनी ट्रक को अचानक तेज गति से चला कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से चढ़ाने का प्रयास किया जिसमें ट्रक से धक्का लगने से उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद व उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव को चोटे आई है
यह भी पढ़ें- ट्रेन किराए से ज्यादा महंगा हो गया प्लेटफॉर्म का टिकट !
ट्रक चालक अपने को पुलिस पार्टी से घिरा पाकर कूदकर भागने में सफल रहा तथा ट्रक के रुकते ही उसमें आगे व पीछे बैठे करीब 25-26 व्यक्ति भागने में सफल रहे तथा 02 व्यक्तियों को घेर कर मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया और ट्रक के को भी कब्जे में ले लिया है पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम 1 हरिहर नोना 2 ठाकुर नोना बताया अभियुक्त हरिहर नोना के पास से तलाशी में एक चापड़ और 12 गोवंशीय पशु (गाय, सांड़, बछिया) भी पुलिस ने बरामद भी किया है जिन्हें काफी निर्दयता पूर्वक मुँह व पैर रस्सी से बांध कर ठूँसकर ट्रक में लोड किया गया था जिसमें कुछ पशु घायल भी है फरार अभियुक्तो का नाम पता पूछ कर अन्य को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :