अलीगढ़ : आसमान पर मौत बनकर मडरा रही पानी की टंकी

जलापूर्ति को पूरा करने वाली पानी की टंकी इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रही है वजह है पानी की टंकी पूरे तरीके से खंडहर हो चुकी है.

अलीगढ़ : जल आपूर्ति करने वाली पानी की टंकी हादसे को न्योता देती नजर आ रही है स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत बेसवाँ से भी की लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नगर पंचायत के द्वारा नहीं की गई, खंडहर हो रही पानी की टंकी कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है लेकिन पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के नगर पंचायत वेशमा क्षेत्र का है क्षेत्र की जलापूर्ति को पूरा करने वाली पानी की टंकी इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रही है वजह है पानी की टंकी पूरे तरीके से खंडहर हो चुकी है.

आसमान पर मौत बनकर मडरा रही पानी की टंकी

ना तो नगर पंचायत बेसमा के द्वारा इसकी कोई मरम्मत कराई गई और ना ही पानी की टंकी को पूरी तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है यही कारण है मौत और जिंदगी के बीच आसमान पर मौत बनकर मडरा रही पानी की टंकी से स्थानीय लोगों में मौत का साया मंडराता दिखाई दे रहा है स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत बेसवाँ में की गई लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई स्थानीय प्रशासन को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका नहीं दिखाई दे रही.

टंकी को लेकर अधिकारी नही उठा रहे उचित कदम

यही कारण है अभी तक टंकी को लेकर कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है बताया जाता है, टंकी से 10 फुट हटकर नयावास गांव की रास्ता है और 70 फुट हटकर गोरई रोड है और इस रोड रास्ते पर होकर हजारों आदमी और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं रोज गुजरते हैं और मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि नगर पंचायत में कई बार शिकायत कर चुका हूं फिर भी इस टंकी के बारे में न तो चेयरमैंन कुछ करते है और ना अधिशासी अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button