अलीगढ़ : तेज गति से आ रही बस डंपर से टकराई, एक बच्चे की मौत

अलीगढ़ में एक बार फिर रफ्तार के कहर से 2 दर्जनभर लोग घायल हो गये, साथ ही एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।

अलीगढ़ में एक बार फिर रफ्तार के कहर से 2 दर्जनभर लोग घायल हो गये, साथ ही एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
वही घटना की जानकारी पर अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया, वहीं घटना की वजह तेज गति के बाद डम्पर से टकराना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद राजस्थान को मिली 4 रन से हार

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे का है जहां कासगंज से आनंद विहार के लिए जारही बस बस जैसे ही गांधीपार्क के थाना इलाके के गोनेर एनएच 91 पर पहुंची तो सामने जा रहे डंपर में बस टकरा गई, हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, और एक बच्चा बस की खिड़की से उछलकर नीचे पहिए के नीचे जा गिरा जिस की मौके पर मौत हो गई, घटना की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष गांधीपार्क भी पहुंच गए और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मलखान सिंह भेजा गया, 2 दर्जन से अधिक घायलों में छह की हालत गंभीर थी जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जानकारी देते हुए यात्रियों ने बताया है कि रोडवेज बस के ड्राइवर की गलती थी वह काफी तेज चला रहा था, वहीं घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को ही तो डॉक्टरों की टीम इलाज में पूरी तरीके से लगी हुई है।

रिपोर्ट- खालिद अंसारी

Related Articles

Back to top button