अलीगढ़ : एक चिंगारी से किसान के सपने हुए स्वाहा,पशु भी जलकर हुआ राख
अलीगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आसमान से एक चिंगारी ने किसान के सपनों को स्वाहा कर दिया
अलीगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आसमान से एक चिंगारी ने किसान के सपनों को स्वाहा कर दिया बताया जाता है पीड़ित किसान के द्वारा घेर में अपने पशुओं को बांधने का काम किया जाता है जहां पशु सहित अन्य सामान भी रखा हुआ रहता है।
इसी दौरान आसमान से गिरी एक चिंगारी ने किसान के सपनों को स्वाहा कर दिया किसान का हजारों का नुकसान हो गया दूसरी ओर किसान का एक पशु मौत के आगोश में समा गया मौके पर पहुंची अग्निशमन के द्वारा आग पर काबू काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक हजारों का नुकसान हो चुका था।
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव साथनी का है जहां पर घेर में किसान के पशु बंधे हुए थे घेर के ऊपर विद्युत विभाग की लाइन भी जा रही है विद्युत विभाग की लाइन से निकली चिंगारी ने किसान के सपनों को चकनाचूर कर दिया चिंगारी की वजह से किसान का हजारों का नुकसान हो गया एक पशु भी मौत के आगोश में समा गया वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों के द्वारा एक पशु को उपचार के दौरान बचा लिया गया है।
पीड़ित किसान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया वह काम पर से आया हुआ था तभी अचानक घेर में आग लगने की सूचना मिली तो वह घेर की ओर दौड़ पड़ा जाकर देखा तो विद्युत विभाग की लाइन से निकली चिंगारी ने उसका हजारों का नुकसान कर दिया।
विधुत की लाइट बंद होने के बाद आग पर पानी डालने का काम किया लेकिन तब तक एक पशु मौत के आगोश में जा चुका था ।
दूसरे पशु को इलाज के दौरान बचा लिया गया है किसान का हजारों का नुकसान हो चुका है अग्निशमन अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :