सुल्तानपुर : अवैध रूप से ले जाया जा रहा अल्कोहल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
सुल्तानपुर : आज अवैध रूप से ले जाया जा रहा अल्कोहल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गये। इस ट्रक छोटे बड़े ड्रमों में करीब 7400 लीटर शुद्ध अल्कोहल भरी थी जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है।
फिलहाल सूचना मिलते ही आबकारी विभाग और पुलिस महकमे के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बरामद कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इसे नकली शराब बनाने वाले शराब माफियाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है।
दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली क्षेत्र के दलापुर आरडीह गांव के पास का। जहां आज दोपहर एक ट्रक पलटने से हड़कम्प मच गया। जब तक लोग कुछ समझते तब तक ड्राइवर और खलासी मौके से नदारद हो गये। ट्रक में रखे ड्रम आस पास बिखर गए जिसमें शराब की तरह गंध आने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और आबकारी महकमें को दी गई।
आनन फानन पुलिस और आबकारी महकमें के लोग पहुंचे और वहां गिरे पड़े ड्रम को एकत्रित कराया गया। आबकारी विभाग के अनुसार हरियाणा से ये अल्कोहल लाया जा रहा था, लेकिन कहाँ के लिये इसकी जानकारी की जा रही है। इस ट्रक में 25 छोटे और 75 बड़े ड्रमों में करीब 7400 लीटर एल्कोहल बरामद किया गया है कि जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
दरअसल नकली शराब बनाने के लिये इस तरह के एल्कोहल का प्रयोग किया जाता है, लिहाजा इसे शराब माफियाओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आबकारी विभाग की माने तो ये अवैध रूप से ले जाया जा रहा था,लेकिन ट्रक पलटने से इनकी पोल खुल गई। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिये हैं और इसका नेटवर्क खोजने में जुट गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :