UP में 12 अक्टूबर से अखिलेश की ‘विजय रथ यात्रा’, पूरे प्रदेश का करेंगे दौरा

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने कमर कस ली है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने कमर कस ली है. वह 12 अक्‍टूबर से उत्तर प्रदेश में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकालने जा रहे हैं. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इससे संबंधित पोस्‍टर भी जारी कर दिए गए.

इस विजय यात्रा के दौरान सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रथ पर सवार होकर चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। इसके लिए अलग-अलग चरण में तीन माह का समय तय किया गया गया है। पहले चरण में लखनऊ से चलकर कानपुर पहुंचेंगे। यहां जनसभा होगी। फिर बुंदेलखंड पहुंचेंगे।

हर जिले में एक जनसभा करेंगे अखिलेश-

अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा के जरिए हर जिले में एक जनसभा करेंगे। इस दौरान भाजपा सरकार की नाकामियों से लोगों को वाकिफ कराएंगे। साथ ही सपा सरकार बनने पर आमजन का भविष्य संवारने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना भी बताएंगे। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि जब-जब अखिलेश यादव क्रांति यात्राओं पर निकले हैं, प्रदेश की राजनीति में नया परिवर्तन आया है।

इससे पहले सोमवार शाम लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता से संवाद के लिए 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय यात्रा निकालने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि हमें रथ यात्रा निकालने का मौका मिला है, क्योंकि लोग भाजपा से निराश हैं. इसलिए इस बार समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा होगी. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अमानवीय सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा प्रमुख 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय यात्रा निकालने जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि विजय रथ यात्रा निश्चय ही मील का पत्थर साबित होगी. ये दबे-कुचलों के न्याय के लिए ही यात्रा है.

ये भी पढ़ें-  लखनऊ में आठ नवंबर तक लागू रहेगी धारा 144, किसानों के विरोध और त्‍योहारों को लेकर लगीं कई पाबंदियां

उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में उद्योग धंधे लोगों के बर्बाद हो गए हैं. लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. दूसरी तरफ महंगाई उनके लिए आफत बन गई है. सरकार झूठे वादे कर रही है. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने संकल्प पत्र का ज्यादातर वादा पूरा ही नहीं किया है. अखिलेश यादव ने खासतौर से भारतीय जनता पार्टी पर वार करते हुए कहा कि किसानों के साथ जिस तरह से छल और धोखा हुआ है उस तरह से अंग्रेजों ने भी नहीं किया था.

Related Articles

Back to top button