आजमगढ़ में बनेगा अखिलेश यादव का भव्य ‘जिला कार्यालय’, जमीन की हुई रजिस्ट्री
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में एक नया भव्य जिला कार्यालय बनेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में एक नया भव्य जिला कार्यालय बनेगा। इसको लेकर आज आजमगढ़ के रजिस्ट्री कार्यालय पर पार्टी के निर्देश पर 10 नेताओं ने 12 किसानों से जमीन एक साथ रजिस्ट्री कराई। करीब 2 बीघे में बनने वाले इस पार्टी कार्यालय में 5000 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी और पार्टी के नेताओं ने बताया कि 2022 के चुनाव में यह पार्टी के मुख्य राजनीतिक बिंदु के रूप में काम करेगा।
यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी
आजमगढ़ अयोध्या मार्ग पर नेशनल हाईवे 233 के किनारे यह भव्य पार्टी कार्यालय बनेगा जिसका जल्द ही भूमि पूजन भी संपन्न होगा। आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से पहले पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव MP थे 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव यहां से सांसद चुने गए। हालांकि उनके नाम से आजमगढ़ में कोई जमीन नहीं थी तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि उनके नाम से जमीन खरीदी जाएगी व वह खुद आएंगे लेकिन आज जब उनके निर्देश पर रजिस्ट्री कार्यालय पर सुबह से नेताओं का जमावड़ा शुरू हुआ तो लोगों में कौतूहल बना हुआ था। लेकिन थोड़ी देर बाद में यह स्पष्ट हो गया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यालय के नाम पर 10 वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने नाम से भूमिका रजिस्ट्री कराई। इस दौरान रजिस्ट्री कराने वालों में पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एम बलराम यादव, विधायक नफीस अहमद, संग्राम यादव, पूर्व एमपी नंदकिशोर यादव, पूर्व विधायक बेचई सरोज, पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व पार्टी के प्रत्याशी रह चुके जयराम पटेल के नाम से भूमि क्रय की गई। इस दौरान विधायक आलम बदी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। रजिस्ट्री विभाग के उप निबंधक सौरभ राय ने बताया कि करीब 52 लाख के राजस्व की प्राप्ति विभाग को हुई है जो इस वित्तीय वर्ष में एक क्रय पर सबसे ज्यादा हुई है।
Report- Aman gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :