आजमगढ़ में किसान यात्रा में शामिल हो सकते हैं पूर्व सीएम अखिलेश यादव, किसानों के…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देर रात अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचेंगे. पिछले छह दिनों से अखिलेश यादव किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकाल रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश(Akhilesh Yadav) यादव देर रात अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचेंगे. पिछले छह दिनों से अखिलेश यादव किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकाल रहे हैं. अखिलेश यादव ने 7 दिसंबर को किसान यात्रा में शामिल होने के लिए कन्नौज जा रहे थे लेकिन पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर किसानों के समर्थन में किसान यात्रा रैली निकाली थी. वहीं एक बार फिर से अखिलेश यादव आजमगढ़ से किसान यात्रा का बिगुल बजाएंगे.

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) आजमगढ़ में 14 दिसंबर को किसानों के समर्थन में किसान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. अखिलेश यादव आजमगढ़ में पूर्व मंत्री वसीम अहमद के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा सकते हैं. सपा सरकार में मंत्री रहे वसीम अहमद 12 दिसंबर को निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें- बेडरूम में सफेद चादर बिछाने के पीछे होटलों की होती है ये बड़ी साजिश, जानकर कभी भी आप…!

वहीं अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने 8 दिसंबर को किसानं के भारत बंद को समर्थन देकर आंदोलन में शामिल हो गए थे. किसान पिछले एक महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि, तीनों कानूनों को सरकार वापस ले.

Related Articles

Back to top button