मिर्ज़ापुर -कोरोना संकट के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की बात, श्रमिकों और किसानों की समस्याओं की ली जानकारी ……

मिर्ज़ापुर -कोरोना संकट के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की बात, श्रमिकों और किसानों की समस्याओं की ली जानकारी ……

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वीडियों काॅलिंग के जरिए पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया और उनसे संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने क्षेत्रीय राजनीति पर भी चर्चा की और सभी को यह निर्देश दिया है कि वे गरीबों-कमजोरों की मदद जारी रखे तथा सन् 2022 में भाजपा को हराने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सक्रिय एवं संगठित रहें।

रोजाना पूरे प्रदेश के संगठन से संपर्क कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने आज मिर्ज़ापुर जिले के संगठन और कार्यकर्ताओं,समर्थकों से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की। सबसे पहले उन्होंने आज अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के दौरान गोद लिए गाँव नगवासी का हाल जाना। बता दें कि जब प्रदेश में सपा सरकार थी तब तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने मिर्ज़ापुर के छानबे ब्लॉक के नगवासी गाँव को गोद लिया था , और उसे आई -स्पर्श गाँव घोषित किया था।

महिला ग्राम प्रधान ने गांव की मूलभूत जरूरतों के लिए लखनऊ जाकर जनता दर्शन कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से परेशानियां बतायीं थीं। तब अखिलेश यादव ने इस गाँव में 5 किलोमीटर की डामर रोड , 10 किलोमीटर की सीसी रोड का निर्माण की स्वीकृति , इसके अलावा गाँव में पानी की टंकी और पूरे गाँव का विद्युतीकरण के साथ गाँव में दस ट्रांसफॉर्मर भी स्वीकृत कर दिए थे। इस योजना के लिए दो चरण में पैसे जारी होने थे। उस वक़्त समाजवादी पार्टी की सरकार में एक क़िस्त का पैसा जारी हुआ , काम शुरू हुआ। अगली क़िस्त जारी होने से पहले प्रदेश में सरकार बदल गयी लिहाजा काम रुक गया। अखिलेश यादव ने इस सम्बन्ध में अब तक हुए काम के बारे जाना। ग्राम प्रधान और ग्रामवासियों ने बताया की दस ट्रांसफॉर्मर में से 3 ही मिले हैं , 7 ट्रांसफॉर्मर रोक दिया गया है। दस किलोमीटर के स्वीकृत काम में केवल 5 किलोमीटर का काम हुआ है , बाकी का काम रोक दिया गया है। गाँव के विद्युतीकरण का काम रोक दिया गया है। इस तरह से मौजूदा सरकार में जनहित के कार्यों में प्रशासनिक उदासीनता के कारण अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है।

इसी वीडियो कॉलिंग माध्यम से बात करने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाडी रोहित बिंद से बातचीत की , रोहित बिन्द भी मौजूदा सरकार के उदासीनता का दुःख झेल रहे हैं , इस सरकार ने उनके साथ न्याय नहीं किया , समाजवादी पार्टी सरकार में खिलाडियों के साथ जो उत्साहवर्धन किया जाता था , वो इस सरकार में नहीं हो रहा है , खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स हॉस्टल्स में पूरी डायट ही नहीं दिया जा रहा है।

इस क्रम में अखिलेश यादव ने जिले के लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के रिकॉर्डधारी धावक सुभाष यादव से बात की। मिर्जापुर के सुभाष कुमार यादव ने 2018 में गाज़ीपुर सेना भर्ती रैली में 4 मिनट 32 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर नया रिकार्ड कायम किया था। सुभाष ने तय समय 5.30 सेकेंड से काफी पहले दौड़ पूरा कर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वो भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं पा सके आज अभी शासन की उदासीनता के स्वयं साक्ष्य हैं।

इन सभी से बातचीत का सारा जिम्मा मझवा विधानसभा के पूर्व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रोहित शुक्ला “लल्लू” ने उठाया। रोहित शुक्ला ने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नगवासी ग्रामवासियों की वीडियो कॉलिंग से बात करवाई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संकट में संगठन की गतिविधियों को गति देने के लिए वीडियो कॉलिंग का रास्ता अपनाया है। लगातार वो प्रदेश के पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉलिंग कर संगठन के गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं । समीक्षा का यह दौर बूथ स्तर पर आगे भी जारी रहेगा।

इस डिजिटल युग में जनता , कार्यकर्ता और समाज से सीधे जुड़ने का नया तरीका है , क्योंकि इस कोरोना संकट में वर्चुअल रैलियों , जनसम्पर्क अभियान से एक नए किस्म की राजनीति ईज़ाद हुयी है। जिसमे समाजवादी पार्टी भी प्रदेश में इस वक़्त सबसे आगे है।

Related Articles

Back to top button